मिर्जापुर: सांप को लेकर अस्पताल पहुंचा युवक, हॉस्पिटल में मची अफरातफरी, डॉक्टरों ने लगाया एंटी वेनम

डीएन ब्यूरो

यूपी के मिर्जापुर में एक युवक द्वारा हैरान करने वाली घटना सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांप को लेकर अस्पताल पहुंचा युवक
सांप को लेकर अस्पताल पहुंचा युवक


मिर्जापुर: जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र के पतुलखी गांव निवासी एक युवक को मंगलवार को सांप ने काट लिया लेकिन वह सांप से डरा नहीं और सांप के काटने के बाद उसे पकड़कर खुद बाइक से मंडलीय अस्पताल पहुंचा। अस्पताल के इमरजेंसी में पहुंचते ही युवक ने सांप को डिब्बे से बाहर निकाल दिया। सांप के बाहर आते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया। उसे डॉक्टर ने एंटी वेनम का इंजेक्शन लगाया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना लालगंज थाना क्षेत्र के पतुलखी गांव की है। 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: अस्पताल में मची अफरातफरी, जहरीले सांप को लेकर इलाज कराने पहुंचा युवक, जानिये पूरा मामला

जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम को एक घर में सांप निकला। सांप निकलने की सूचना पर गांव निवासी सूरज वहां पहुंचा। सूरज बचपन से ही सांप पकड़ने में माहिर है। सांप ने पकड़ते समय उसे पैर में डंस लिया। उसके बाद भी उसने हिम्मत नहीं हारी। उसने सांप को पकड़ कर डिब्बे में रख दिया और अपने भाई के साथ बाइक से अस्पताल के लिए रवाना हो गया। 

डॉक्टर ने उसे एंटी वेनम का इंजेक्शन लगाया। इसके बाद उसने डिब्बे से सांप को भी बाहर निकाला।  सांप के बाहर निकलने पर उपचार कराने आये लोग हैरत में पड़ गए। भीड़ लग गई। 

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: मिर्जापुर में जेसीबी से टक्कर में दो बाइक सवारों की मौत










संबंधित समाचार