Uttar Pradesh: मिर्जापुर में तीन ट्रकों की भिड़ंत में दो चालकों की मौत, घंटों बाधित रहा राजमार्ग
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में बीती रात तीन ट्रको के आपस में टकरा जाने से दो चालकों की मौत हो गई। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में बीती रात तीन ट्रको के आपस में टकरा जाने से दो चालकों की मौत हो गई। इस दुर्घटना के कारण राजमार्ग पर यातायात कई घंटों तक बाधित रहा।
पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को यहां बताया कि जिले के हलिया थाना क्षेत्र के डामलगंज पहाड़ी के बड़का मोड़ पर ने मध्य रात्रि के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 07 पर मध्य प्रदेश के रीवा के निवासी ट्रक चालक रुद्र प्रताप पटेल पुत्र रामलखन ट्रक से जा रहा था।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in UP: यूपी पुलिस के सिपाही की सड़क हादसे में मौत, सोनभद्र में ट्रक की चपेट में आया कांस्टेबल
उसी समय वाराणसी की ओर जा रहे एक ट्रक के ब्रेक फेल होने के कारण दोनाें ट्रकों में टक्कर हो गयी। दूसरे ट्रक को छत्तीसगढ़ के रायपुर निवासी कुलदीप सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह चला रहा था। घाटी में राजमार्ग पर खड़े एक अन्य ट्रक को भी अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी।
तीसरे ट्रक को स्थानीय लालगंज थाना क्षेत्र निवासी गिरधर कोल पुत्र कैलाश चला रहा था। तीनों ट्रक आपस मे टकरा कर पलट गये। जिसमें गिरधर कोल की घटनास्थल पर मौत हो गई।
यह भी पढ़ें |
Road Accident: यूपी में तेज रफ्तार ने ली जान, बिजली के पोल से टकराई गाड़ी 3 की मौत
जबकि कुलदीप सिंह गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे इलाज के लिए मिर्जापुर मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान गुरुवार को सुबह उसकी मौत हो गई।(यूनिवार्ता)