Sports: PAK क्रिकेट के चीफ सेलेक्टर पद से हटेंगे मिस्बाह उल हक, जानें वजह
मिस्बाह उल हक ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच की अपनी जिम्मेदारियों पर अधिक ध्यान देने के लिए मुख्य चयनकर्ता पद से हटने का फैसला किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
लाहौरः पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मिस्बाह उल हक ने पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता पद से बुधवार को इस्तीफा दे दिया लेकिन वह टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे।
यह भी पढ़ें |
Cricket: सरफराज से कप्तानी छीनने पर बोले शोएब अख्तर- मैं उन्हें दो साल से कह रहा था कि...
मुख्य कोच के रुप में बने रहेंगे
मिस्बाह पिछले साल सितंबर से मुख्य चयनकर्ता और टीम के मुख्य कोच के पद पर बने हुए थे। मुख्य चयनकर्ता पद से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि वह मुख्य कोच के रुप में अपना ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं इसलिए चयनकर्ता पद से हट रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
भारत-पाकिस्तान महिला टीमों का अभ्यास मैच रद्द
एक भूमिका पर ध्यान केंद्रित
मिस्बाह ने कहा-मेरा जुनून मैदान मैदान के अंदर है और इसी कारण मैं यह फैसला ले रहा हूं। मैं खिलाड़ियों के साथ काम करना चाहता हूं। मैंने दोहरी भूमिका का आनंद उठाया है लेकिन अपने 12 महीने के कार्यकाल के बाद मैंने अगले 24 महीने के कार्यकाल में काम का बोझ देखते हुए यह फैसला लिया कि मुझे एक भूमिका पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।