Crime in UP: लखनऊ में डकैती के लिए घर में घुसे बदमाशों ने की वृद्ध महिला की निर्मम हत्या, क्षेत्र में सनसनी

डीएन ब्यूरो

राजधानी लखनऊ के गाजीपुर इलाके में डकैती के लिए घर में घुसे कुछ अज्ञात बदमाशों ने 60 वर्षीय एक महिला की हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बदमाशों ने की महिला की हत्या
बदमाशों ने की महिला की हत्या


लखनऊ: राजधानी लखनऊ के गाजीपुर इलाके में डकैती के लिए घर में घुसे कुछ अज्ञात बदमाशों ने 60 वर्षीय एक महिला की हत्या कर दी।

पुलिस उपायुक्त कासिम आब्दी ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह घटना राज्य की राजधानी के गाजीपुर इलाके में बुधवार दोपहर को हुई जब नफीसा फातिमा अकेली थी और उसका पति किसी काम से बाहर गया था।

यह भी पढ़ें | Encounter in UP: यूपी के जालौन में सिपाही की हत्या करने वाले दोनों बदमाश मुठभेड़ में ढेर

उन्होंने बताया कि फातिमा की हत्या किसी भारी चीज से प्रहार करके की गई है। फातिमा के कुछ रिश्तेदार जब उनके घर गए तो इस घटना का खुलासा हुआ। उन्होंने फातिमा को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आब्दी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस सिलसिले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें | Murder in UP: बाराबंकी में लखनऊ के प्रापर्टी डीलर की गला रेतकर निर्मम हत्या, जानिये पूरी वारदात










संबंधित समाचार