जानिये, अमृतसर ट्रेन हादसे में क्या हुई पांच बड़ी चूक
अमृतसर के निकट शुक्रवार शाम रावण दहन देखने के लिए रेल की पटरी पर खड़े लोगों के ट्रेन की चपेट में आने से से कम से कम 61 लोगों की मौत हो गई जबकि 72 अन्य घायल हो गए हैं। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट में पढ़ें पांच बड़ी चूक..
अमृतसर: पंजाब के अमृतसर (Amritsar) में शुक्रवार की शाम एक भीषण हादसा हो गया। रावण दहन देख रहे लोग तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससें कम से कम 61 लोगों की मौत हो गई और 72 अन्य घायल हो गए। घायलों में कई की हालत गंभीर है। इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है और त्योहार के दिन देशभर में लोग गमगीन हैं।
यह भी पढ़ें: अमृतसर हादसा: पंजाब सरकार ने एक दिन का शोक किया घोषित
यह भी पढ़ें |
मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत
डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट में पढ़ें अमृतसर ट्रेन हादसे में हुई पांच बड़ी चूक..
1. ट्रैक पर पहुंचे लोगों को वहां से हटाने के इंतजाम नहीं किये गये थे।
2. रेल ट्रैक के किनारे मेला लगने की जानकारी रेलवे को नहीं दी थी।
यह भी पढ़ें |
अमृतसर ट्रेन हादसाः गमगीन माहौल में भी आक्रोश, नम आंखों को अब भी अपनों की तलाश
3. प्रशासन की बिना इजाजत इस मेले का आयोजन किया।
4. घटना के बाद पुलिस को मौके पर पहुंचने में काफी देर लगी।
5. मेले में लगी एलईडी स्क्रीन को रेल ट्रैक की ओर लगाया गया था।