Mithun Chakraborty: मिथुन चक्रवर्ती को मिलेगा Dadasaheb Phalke Award

डीएन ब्यूरो

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाजा जाएगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मिथुन चक्रवर्ती को मिला दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड
मिथुन चक्रवर्ती को मिला दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड


मुंबई: डिस्को डांसर नाम से मशहूर और सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को दादा साहब फाल्के पुरस्कार (Dadasaheb Phalke Award) से सम्मानित (Honored) किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने सोमवार 30 सितंबर को इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट की। 8 अक्टूबर को 70वीं नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी में मिथुन को सम्मान दिया जाएगा। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इसका ऐलान केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया। भारतीय सिनेमा में उल्लेखनीय योगदान के लिए  उन्हें प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है। 

जानकारी के अनुसार मिथुन चक्रवर्ती को यह पुरस्कार 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में प्रदान किया जाएगा, जो 8 अक्टूबर, 2024 को होने वाला है।

यह भी पढ़ें | Bhojpuri Film: भोजपुरी सनसेशन अक्षरा सिंह के साथ इस फिल्म में काम करेंगे राहुल शर्मा, जानें कैसी होगी फिल्म

लेजेंड्री एक्टर हुए सम्मानित

जानकारी के मुताबिक 16 जून 1950 को कोलकाता में जन्मे लेजेंड्री एक्टर मिथुन दा बंगाली, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़,ओडिया और भोजपुरी जैसी विभिन्न भाषाओं में 350 से अधिक फिल्में कर चुके हैं। मिथुन के फिल्मी करियर में एक सुनहरा समय तब आया जब उन्हें 1982 की फिल्म डिस्को डांसर मिली। ये हिंदी सिनेमा की 100 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म थी। हालांकि इसका कलेक्शन भारत से ज्यादा सोवियत यूनियन से हुआ था। मिथुन एक नॉन डांसर थे, लेकिन जब इन्होंने फिल्म की जरुरत के मुताबिक डांस किया तो उनके स्टेप देशभर में फेमस हो गए।

अभिनय की शुरुआत
मिथुन चक्रवर्ती ने 1976 में एक छोटे रोल से अपने अभिनय सफर की शुरुआत की। ये फिल्म थी 'दो अनजाने', फिर लीड के रूप में उन्हें 1977 में स्वीकारिता मिली। पहली ही फिल्म 'मृगया' के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया। पहली ही फिल्म के नेशन अवॉर्ड हासिल करने वाले कुछ ही सितारों में उनका नाम हमेशा के लिए दर्ज हो गया। 1982 में उनकी फिल्म 'डिस्को डांसर' रिलीज हुई, जिसके बाद वो चर्चा में आ गए। इस फिल्म ने एशिया, सोवियत संघ, पूर्वी यूरोप, मध्य पूर्व, तुर्की और अफ्रीका में शानदार कारोबार किया।

इन फिल्मों से छाए मिथुन
अगर हालिया दिनों की बात करें तो वो 'ओह माय गॉड' जैसी फिल्मों में दिखाई दिए। इसके अलावा उनके सफल करियर में  'अग्निपथ', 'मुझे इन्साफ चाहिए', 'हम से है जमाना', 'पसंद अपनी अपनी', 'घर एक मंदिर' और 'कसम पैदा करने वाले की' सहित कई अन्य शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें | Bollywood: अर्जुन कपूर ने बॉलीवुड में पूरे किये दस साल, अनुभव को साझा कर लिखी ये खास बातें

अगर आप युवा हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो देखें ये वेबसाइट  www.yuvadynamite.com 
 










संबंधित समाचार