मणिपुर में शांति को बढ़ावा देने के लिए 450 किलोमीटर लंबी पदयात्रा पर रवाना हुआ मिजोरम का बुजुर्ग

डीएन ब्यूरो

मिजोरम के 65-वर्षीय एक व्यक्ति ने हिंसाग्रस्त मणिपुर में शांति और सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए यहां से इंफाल की 450 किलोमीटर लंबी यात्रा शुरू की है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

आइजोल के लावीपु के निवासी लालबियाकथांगा  मणिपुर की राजधानी इंफाल के लिए पैदल रवाना हुए।
आइजोल के लावीपु के निवासी लालबियाकथांगा मणिपुर की राजधानी इंफाल के लिए पैदल रवाना हुए।


आइजोल: मिजोरम के 65-वर्षीय एक व्यक्ति ने हिंसाग्रस्त मणिपुर में शांति और सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए यहां से इंफाल की 450 किलोमीटर लंबी यात्रा शुरू की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आइजोल के बाहरी इलाके लावीपु के निवासी लालबियाकथांगा बुधवार को मणिपुर की राजधानी इंफाल के लिए पैदल रवाना हुए।

उन्हें आइजोल में मिजोरम पत्रकार संघ (एमजेए) के अध्यक्ष सी. लालरामबुआतशैहा ने झंडी दिखाकर रवाना किया।

लालबियाकथांगा एक प्रसिद्ध शांतिवादी हैं और इससे पहले भी शांति व मानवीय मूल्यों के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए इसी तरह के मिशन पर निकल चुके हैं।

यह भी पढ़ें | Manipur Violence: विस्थापितों और शरणार्थियों के आठ हजार से अधिक बच्चों की जानिये कहां हो रही पढ़ाई

लालबियाकथांगा ने कहा कि पिछले कुछ दिन में पड़ोसी राज्य मणिपुर में हुई जातीय हिंसा से उन्हें गहरा धक्का लगा है।

पूर्व सरकारी कर्मचारी लालबियाकथंगा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ''मणिपुर में हालिया हिंसा और जारी तनाव से मैं बहुत दुखी हूं। इसलिए, मैंने शांति और सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश फैलाने के लिए पदयात्रा का फैसला किया।”

हाल के दंगों में सबसे बुरी तरह प्रभावित जिलों में से एक चुराचांदपुर के रास्ते इंफाल तक पहुंचने के लिए लालबियाकथंगा को दो सप्ताह में लगभग 450 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी।

उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान रात्रि विश्राम के लिए जब भी वह मानव बस्तियों तक नहीं पहुंच पाएंगे, तो सड़क के किनारे ही सो जाएंगे।

यह भी पढ़ें | मिजोरम में भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त होने के मामले में एनआईए ने की छापेमारी

उन्होंने कहा, “मैं सबसे पहले यहां से करीब 20 किलोमीटर दूर आइजोल जिले के तुईखुरहलू गांव में रात गुजारूंगा। वहां से मैं सैतुअल जिले और मणिपुर के लिए रवाना हो जाऊंगा। मुझे कभी-कभी रात में सड़क के किनारे विश्राम करना पड़ेगा।”

लालबियाकथांगा ने कहा कि वह पहले चुराचांदपुर शहर पहुंचेंगे और फिर इंफाल जाएंगे।

पिछले साल उन्होंने भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्षों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए ‘वॉकथॉन’ मिशन शुरू किया था। इस दौरान उन्होंने मिजोरम के सभी 11 जिलों के कम से कम 118 गांवों का दौरा करते हुए 40 दिनों में 1,212 किलोमीटर की दूरी तय की थी।

वह 1997 में एक मिशन पर निकले थे और कम से कम 50 गांवों की यात्रा की थी। इस दौरान उन्होंने छात्रों के बीच पर्यावरण और वन्यजीव संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाई थी।










संबंधित समाचार