रायबरेली: महिलाओं पर पथराव कर रुकवाया मनरेगा का काम, पीड़ितों ने की पुलिस से शिकायत
रायबरेली में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना ( मनरेगा ) के तहत हो रहे कार्य को रोकने के लिये दबंग ने काम कर रही एक महिलाओं पर पथराव किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
रायबरेली: महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना ( मनरेगा ) के तहत हो रहे कार्य को रोकने के लिये दबंग व्यक्ति ने काम कर रही महिलाओं पर पथराव किया। साथ ही उन्हें भद्दी भद्दी गालियां देकर कार्य रुकवा दिया। इस मामले में वीडियो भी वायरल हो है जिसमे दबंग व्यक्ति पथराव करता व गालियां देता दिख रहा है।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: एसपी ऑफिस में भवन निर्माण कार्य का सामान हुआ चोरी
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मामला लालगंज थाना क्षेत्र के ऐहार का है। यहां पर ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा के तहत नाली का कार्य करवाया जा रहा था। पीड़ित निर्मल सोनी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत पत्र देकर बताया कि उसके साथ आधा दर्जन महिलाएं सरकारी नाली बनाने का काम रामकुमार यादव के घर के सामने कर रही थीं। इस दौरान वहां पर देवी शंकर यादव, सुभाष यादव, सरिस यादव, दिशा व विमला आदि पहुंच गये और शोर शराबा करना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें |
ओल्ड राजेन्द्र नगर की तरह रायबरेली में बन रहीं मानक विहीन बिल्डिंगें, आंख मूंदकर बैठा है आरडीए
इस दौरान उन्होंने लाठी डंडा और पत्थर से हमला भी कर दिया। इस दौरान काम कर लोगों को चोटें भी आईं। उन्होंने गाली देते हुये धमकी भी दी कि अगर काम किया तो जान से मार डालेंगे। इसके बाद महिलाएं शिकायत लेकर संबंधित थाने गईं, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी और न ही कोई डॉक्टरी जांच करवाई।