मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माताओं को मिलेगा प्रोत्साहन पैकेज, सरकार ने शुरू की तैयारी
सरकार देश को स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों प्रमुख केन्द्र एवं निर्यातक बनाने के उद्देश्य से इनको प्रोत्साहन पैकेज देगी। इसके लिए नीति आयोग के सहयोग से नीति तैयार की जायेगी।
नई दिल्ली: सरकार देश को स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों प्रमुख केन्द्र एवं निर्यातक बनाने के उद्देश्य से इनको प्रोत्साहन पैकेज देगी और इसके लिए नीति आयोग के सहयोग से नीति तैयार की जायेगी।
यह भी पढ़ें |
Congress: खदानों की लीज बढ़ाने से देश को हुआ करोड़ो का नुकसान
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भारत में स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों के विनिर्माण से जुड़ी 54 कंपनियों और इस उद्योग के लिए काम करने वाले आठ प्रमुख संगठनों के प्रमुखों के साथ सोमवार को दिन भर विचार-विमर्श किया। इस बैठक को नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत और राजस्व सचिव अजय भूषण पांडेय के साथ ही वाणिज्य विभाग के अधिकारियों ने भी संबोधित किया। इसमें संचार, सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स राज्य मंत्री संजय धोत्रे भी मौजूद थे।(वार्ता)
यह भी पढ़ें |
फारूक अब्दुल्ला की रिहाई को लेकर वाइको की याचिका पर केंद्र को नोटिस