भारत-अमेरिका के रिश्ते और होंगे मजबूत.. मोदी और माइक पैंस के बीच हुई मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी उप राष्ट्रपति माइक पैंस से मुलाकात कर वैश्विक सामरिक साझेदारी के मसले पर बातचीत की है। दोनों देशों के बीच एक बार फिर हुई मुलाकात के बाद अब भारत और अमेरिका के रिश्ते पहले से और मजबूत होंगे। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच और किन मसलों पर हुई बातचीत
सिंगापुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी उप राष्ट्रपति माइक पैंस से मुलाकात कर वैश्विक सामरिक साझेदारी के मसले पर बातचीत की है।
Prosperity through partnership
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) November 14, 2018
PM @narendramodi had a warm meeting with @VP of United States Michael Pence in #Singapore. Productive discussion on all aspects of global strategic partnership based on growing convergence of interests on regional and global issues. pic.twitter.com/M1vtAVQhsd
विदेेश मंंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रवीश कुमार ने बुधवार को एक टवीट् कर कहा“ दोेनों नेताओं ने काफी गर्मजोशी से बातचीत की और इस दौरान क्षेत्रीय तथा वैश्विक मसलों पर सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा की गई।” पूर्वी एशिया शिखर बैठक में हिस्सा लेेने गए श्री मोदी की उनसे यह अनौपचारिक मुलाकात थी।
यह भी पढ़ें |
अमेरिका की संसदीय समिति ने अरुणाचल प्रदेश को भारत का अभिन्न अंग बताने वाला प्रस्ताव पारित किया
यह भी पढ़ें: सिंगापुर में फिनटेक फेस्टिवल में बोले PM मोदी- निवेश के लिये भारत पसंदीदा जगह
विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि श्री पैंस ने यह बात स्वीकार की है कि भारत ने अार्थिक क्षेत्र में काफी प्रगति कर ली है।
यह भी पढ़ें |
Vice President Election 2022: उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए जगदीप धनखड़ ने दाखिल किया नामांकन पत्र, जानिये ये अपडेट
गोखले ने कहा“ दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मसलों पर भी बातचीत की और श्री पैंस ने भारत की आर्थिक प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय संबंधों में भारत की एक अहम भूमिका है।”
यह भी पढ़ें: इन योजनाओं से होगा काशी का कायाकल्प.. PM मोदी ने किया लोकार्पण
उन्होंने बताया कि इस बैैठक से इतर श्री मोदी ने सिंगापुर के अपने समकक्ष ली सिएन लूंग से भी बातचीत की अौर दोेनों के बीच वित्तीय तकनीक, आर्थिक और क्षेत्रीय समन्वय को बढ़ावा देने पर भी बातचीत हुई।(वार्ता)