Modi Cabinet: अमित शाह, एस जयशंकर,अश्विनी वैष्णव, रिजिजू, सिंधिया, जितिन प्रसाद समेत कई मंत्रियों ने संभाला कार्यभार
मोदी सरकार 3.0 ने कल कैबिनेट मंत्रियों के बीच मंत्रालय का बंटावारा किया। पोर्टफोलियो घोषित होने के अगले ही दिन कई मंत्रियों ने अपना कार्यभार संभाल लिया और यह सिलसिला जारी है। पढ़िये डाइनामाइठ न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: नरेन्द्र मोदी सरकार 3.0 कैबिनेट में मंत्रियों के बीच उनके विभागों का बंटवारा हो चुका है। सोमवार शाम को मंत्रियों का पोर्टफोलियो घोषित होने के अगले ही दिन मंगलवार सुबह ही मोदी कैबिनेट के कई एक्शन मोड में आ गये हैं।
मंगलवार सुबह कई मंत्रियों ने अपना कार्यभार संभाल लिया और यह सिलसिला जारी है।
New Delhi: Jyotiraditya Scindia, newly appointed Telecom Minister, Govt of India assumes charge at Sanchar Bhawan.@JM_Scindia @PMOIndia pic.twitter.com/cCRzSz3n52
— Dynamite News (@DynamiteNews_) June 11, 2024
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक अब तक जिन मंत्रियों ने कार्यभार संभाला है, उनमें अमित शाह, अश्विनी वैष्णव, एस जयशंकर, किरेन रिजिजू, जितिन प्रसाद, मनोहर लाल खट्टर, गिरीराज सिंह, संजय सेठ, चिराग पासवान, जयंत चौधरी, एल मुरुगन, सुरेश गोपी, भूपेन्द्र यादव, माधवराव सिंधिया समेत अन्य मंत्री भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें |
Modi Cabinet: मोदी सरकार ने किया मंत्रालयों का बंटवारा, जानिये किस मंत्री को क्या जिम्मेदारी मिली
मंत्रियों के कार्यभार ग्रहण करने का यह सिलसिला लगातार जारी है।
C.R. Patil takes charge as the Union Minister for Jal Shakti, in New Delhi. @CRPaatil @PMOIndia pic.twitter.com/Kufe34VJhK
— Dynamite News (@DynamiteNews_) June 11, 2024
माना जा रहा है कि मंगलवार शाम और बुधवार सुबह तक सभी 71 मंत्री अपना कार्यभार औपचारिक रूप से संभाल लेंगे।
केंद्रीय रेल मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद अश्विनी वैष्णव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री को एक बार फिर से जनता ने आशीर्वाद देकर सेवा का मौका दिया है। इसमें रेलवे का एक बड़ा रोल रहेगा।
यह भी पढ़ें |
Lok Sabha Poll: पशुपति पारस का मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा, जानिये आम चुनाव से पहले NDA से क्यों हुए नाराज
Ravneet Singh Bittu, Minister of State for Railways, takes over office in the Rail bhawan, in presence of Jaya Varma Sinha Chairman and CEO Railway Board. @RavneetBittu @RailMinIndia @PMOIndia pic.twitter.com/UQVFcUrk5B
— Dynamite News (@DynamiteNews_) June 11, 2024
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 10 वर्षों में रेलवे में बड़ा सुधार किया है। रेलवे हमारे देश की अर्थव्यवस्था की मज़बूत रीढ़ है।
मोदी कैबिनेट में कुल 71 मंत्री शामिल हैं, जिनमें सीसीएस वाले मंत्री पदों मसलन रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, विदेश मंत्री, वित्त मंत्री के पर पुराने ही चेहरे हैं।