मोदी सरकार के आखिरी पूर्ण बजट को कैबिनेट से मिली मंजूरी

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली थोड़ी देर में मौजूदा मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट पेश करने जा रहे हैं। इस बार नई परंपरा का शुरूआत करते हुए अरूण जेटली बजट को हिंदी में पेश करेंगे। बजट के बारे में जाने विस्तार से..

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली


 नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली थोड़ी देर में मौजूदा मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट पेश करेंगे। इस बार नई परंपरा का शुरआत करते हुए अरूण जेटली बजट को हिंदी में पेश करेंगे। इसमें केवल तकनीकि चीजों के लिये ही अंग्रेजी भाषा या शब्दों का इस्तेमाल होगा।  

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संसद पहुंची बजट की प्रतियां

 

यह भी पढ़ें | वित्त बजट 2018-19, जाने बजट की खास बातें

मोदी सरकार के इस प्रस्तावित बजट को केबिनेट से मंजूरी मिल गयी है। देश की आम जनता को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं।

वित्त मंत्री अरूण जेटली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय मंत्री सुषमा स्वराज समेत कई मंत्री और नेता बजट के लिये संसद भवन पहुंच गये है।

यह भी पढ़ें | RSS मेंबर्स की हत्या: केरल में पीड़ित परिवार से मिले अरूण जेटली

मौजूदा मोदी सरकार का यह आखिरी बजट काफी मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सरकार अगले आम चुनावों को ध्यान में रखकर ही बजट पेश किया जायेगा। 

मंहगाई में कमी, रोजगार के अवसरों में इजाफा, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट, टैक्स स्लेब में बदलाव, होम लोन में ब्याज दरों में कमी, किसानों की कर्जमाफी जैसे कई बड़े मुद्दों को लेकर जनता मोदी सरकार से काफी उम्मीदें लगाये बैठे है।  










संबंधित समाचार