राहुल गांधी बोले- मोदी सरकार ने देश में दो हिंदुस्तान बना दिए हैं, जानिये पूरा मामला
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल के 'गुजरात मॉडल' को पूरे देश में लागू करते हुए दो हिंदुस्तान बना दिए हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
दाहोद (गुजरात): कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल के 'गुजरात मॉडल' को पूरे देश में लागू करते हुए दो हिंदुस्तान बना दिए हैं।
श्री गांधी ने श्री मोदी के गृह राज्य गुजरात के जनजातीय ज़िले दाहोद में 'आदिवासी जनाधिकार रैली' को सम्बोधित करते हुए कहा, ' श्री मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री बनने से पहले जिस तरह गुजरात में काम किया उसी तरह आज पूरे देश में कर रहे हैं,और जिसे गुजरात मॉडल कहा जाता था।
उसे पूरे देश में लागू कर रहे हैं। वे दो हिंदुस्तान बना रहे हैं। इसमें एक अमीरों और उद्योगपतियों के लिए है जिन्हें हर सुविधा उपलब्ध है और उनके लिए कोई नियम क़ानून भी नहीं है।'
यह भी पढ़ें |
राहुल गांधी ने कहा-झारखंड सरकार सभी लोगों के हित में काम करेगी
उन्होंने आरोप लगाया कि दूसरा हिंदुस्तान ऐसा है जिसमें आम आदमी हैं और उन्हें स्वास्थ्य शिक्षा अथवा अन्य तरह की कोई सुविधा नहीं है। श्री गांधी ने कहा कि कांग्रेस ऐसे दो हिंदुस्तान के ख़िलाफ़ है।
श्री गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी जब सत्ता में थी तो उसने आदिवासियों, ग़रीबों, किसानों आदि के लिए पेसा और भूमि अधिग्रहण जैसे क़ानून तथा मनरेगा का प्रावधान किया। भाजपा की सरकार आदिवासियों के ज़मीन और अन्य संसाधन छीन कर गिने चुने उद्योगपतियों को उनके लाभ के लिए दे रही है।
उन्होंने मंच पर मौजूद कांग्रेस समर्थित दलित विधायक जिग्नेश मेवाणी की हाल में हुई गिरफ़्तारी की चर्चा करते हुए कहा कि गुजरात पूरे देश में इकलौता राज्य है जहाँ आंदोलन के लिए भी अनुमति की ज़रूरत होती है।
यह भी पढ़ें |
रेटिंग एजेंसी मूडीज की रिपोर्ट को लेकर राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव जीतने पर गुजरात का पुराना मॉडल जो सहकारिता और अमूल आंदोलन आदि पर आधारित है, को लागू करेगी। उनकी सरकार जनता की आवाज़ सुन कर काम करेगी ना कि भाजपा सरकार की तरह जो केवल कुछ लोगों के लिए काम करती है। (यूनिवार्ता)