Gujarat: पीएम मोदी ने किया एक हजार करोड़ रुपये डेयरी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात में साबरकांठा के गढ़ोदा चौकी स्थित साबर डेयरी में 1,000 रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया और आधारशिला रखी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

एक हजार करोड़ रुपये डेयरी परियोजनाओं का उद्घाटन (फाइल फोटो )
एक हजार करोड़ रुपये डेयरी परियोजनाओं का उद्घाटन (फाइल फोटो )


नई दिल्ली/अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात में साबरकांठा के गढ़ोदा चौकी स्थित साबर डेयरी में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया और आधारशिला रखी।

यह भी पढ़ें | Gujarat: पीएम मोदी मोरबी ब्रिज हादसे के पीड़ितों से मिले, अस्पताल जाकर जाना हालचाल

सरकार का कहना है इन परियोजनाओं से स्थानीय किसानों और दूध उत्पादकों को सशक्त बनाया जाएगा और उनकी आय में वृद्धि होगी। इससे क्षेत्र की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़ें | राजधानी दिल्ली को मिलेगी जाम से मुक्ति, PM Modi ने किया प्रगति मैदान टनल और भूमिगत मार्गों का उद्घाटन

इन परियोजनाओं में 300 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित लगभग 120 टन दैनिक क्षमता के विश्व स्तरीय एवं शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन वाले दुग्ध पाउडर संयंत्र और एसेप्टिक मिल्क पैकेजिंग प्लांट का उद्घाटन शामिल है, जिसकी क्षमता दैनिक तीन लाख लीटर है। (वार्ता)










संबंधित समाचार