एलएसी पर चीन से जारी तनावपूर्ण स्थिति को लेकर पीएम मोदी ने राष्ट्रपति कोविंद से की चर्चा

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति से कई अहम मसलों पर चर्चा की। पूरी खबर..

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद


नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। राष्ट्रपति भवन के सूत्रों ने बताया कि श्री मोदी ने राष्ट्रपति को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व के हालिया मसलों से अवगत कराया।

लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद श्री मोदी ने कल लेह का दौरा किया था।

समझा जाता है कि श्री मोदी ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर दोनों देशों के बीच जारी तनावपूर्ण स्थिति पर भी राष्ट्रपति से चर्चा की।(वार्ता)

यह भी पढ़ें | कोविंद, मोदी ने दी ईद-उल-जुहा की बधाई










संबंधित समाचार