Modi's guarantee: 'मोदी की गारंटी' के दम पर कर्नाटक की सभी 28 लोकसभा सीट जीतेगी भाजपा

डीएन ब्यूरो

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने सोमवार को कहा कि देश में भाजपा के समर्थन में लहर है और पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 28 सीट पर जीत हासिल करेगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र
कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र


बेंगलुरु:  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने सोमवार को कहा कि देश में भाजपा के समर्थन में लहर है और पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 28 सीट पर जीत हासिल करेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक विजयेंद्र ने यहां बेंगलुरु में लोकसभा चुनाव संबंधी भाजपा की योजना बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि देश के बुद्धिमान लोग कांग्रेस पार्टी की ''नौटंकी गारंटी'' में नहीं फंसेंगे क्योंकि वे जानते हैं कि मोदी की गारंटी सबसे अच्छी है।

उन्होंने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और अगर भाजपा अगला चुनाव जीतती है तो उनके नेतृत्व में देश तेजी से विकास के पथ पर और आगे बढ़ेगा।’’

विजयेंद्र ने कर्नाटक में कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य की वित्तीय स्थिति 'अक्षम कांग्रेस के कारण' खराब हो गई है।

यह भी पढ़ें | कांग्रेस को महंगाई को लेकर सरकार की आलोचना करने का कोई अधिकार नहीं

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दावा करते हुए कहा, ‘‘सरकार कानून व्यवस्था बनाये रखने में पूरी तरह विफल है। राज्य में 14 बजट पेश कर चुके मुख्यमंत्री सिद्धरमैया संसाधन जुटाने के मामले में पूरी तरह विफल रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि राज्य के कई हिस्सों में सूखे की गंभीर स्थिति और हाल के दिनों में 500 किसानों के आत्महत्या करने के बावजूद राज्य सरकार ने संकटग्रस्त किसानों को कोई मुआवजा नहीं दिया है।

विजयेंद्र ने कहा कि राज्य के मतदाता अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार को सबक सिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और भाजपा आगामी चुनाव में राज्य की सभी 28 सीट जीतेगी।

भाजपा ने पिछले लोकसभा चुनाव में कर्नाटक में 25 सीट जीती थीं, जबकि पार्टी समर्थित एक निर्दलीय भी विजयी हुआ था। वहीं, कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) ने एक-एक सीट पर जीत हासिल की थी।

यह भी पढ़ें | कर्नाटक में भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर ‘वचन भ्रष्ट’ होने का आरोप लगाया

इस अवसर पर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा, बसवराज बोम्मई और डी वी सदानंद गौड़ा के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं कर्नाटक के प्रभारी अरुण सिंह, केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी, कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता आर अशोक और विधान परिषद में विपक्ष के नेता कोटा श्रीनिवास पुजारी भी मौजूद थे।

 










संबंधित समाचार