Amethi: पुलिस ने किया राजकुमार पाल हत्याकांड का खुलासा, इस तरह दिया कत्ल को अंजाम

डीएन ब्यूरो

शहर के एक व्यवसायी की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने कातिलों को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। जानिये, मार्च में हुई हत्या को कातिलों ने आखिर किस तरह दिया था अंजाम..

हत्याभियुक्तों को लंबे समय से तलाश रही थी पुलिस
हत्याभियुक्तों को लंबे समय से तलाश रही थी पुलिस


अमेठी: पुलिस अधीक्षक डॉ. ख्याति गर्ग के आदेश व अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज  तथा क्षेत्राधिकारी गौरीगंज, तिलोई अर्पित कपूर के नेतृत्व में मोहनगंज पुलिस ने दो हत्या अभियुक्तों को दबोचा। आरोपियों के कब्जे से लूट के 18,230 रुपए बरामद हुए l प्रभारी निरीक्षक मोहनगंज विश्वनाथ यादव ने मुखबिर की सूचना पर एक मोटरसाइकिल सवार अभियुक्त बब्लू उर्फ मो. सिरताज व विजय बहादुर को तिलोई नहर पुल के पास से बीती देर शाम गिरफ्तार किया।

पुलिस के मुताबिक अभियुक्त बबलू उर्फ मो. सिरताज की तलाशी से रुपये 15,680 तथा अभियुक्त विजय बहादुर की तलाशी से रुपये 2,550 नगद बरामद हुआ। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि लालपुर युसुफनगर में राजकुमार पाल की हार्डवेयर की दुकान में उन्होंने मिलकर पिछली 2 मार्च की रात्रि में रामकुमार पाल की हत्या करके उसकी दुकान में रखे 38,000 रुपये लूट लिये थे। बरामद रुपये उसी लूट के हैं व अन्य रुपये खर्च हो गये हैं।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: मुजफ्फरनगर में मामूली विवाद को लेकर पत्नी की हत्या, पुलिस ने लिया ये एक्शन

अभियुक्त बब्लू उर्फ मो. सिरताज ने बताया कि उसके हिस्से में 29,000 रुपये तथा अभियुक्त विजय बहादुर के हिस्से में 6,000 रुपये आये थे l

गिरफ्तार करने वाली टीम में पुलिस टीम के विश्वनाथ, अजय कुमार पाण्डेय, राजकुमार यादव, गुरुशरण यादव, शुभम सिंह, शिवम गुप्ता  शामिल रहे ।

यह भी पढ़ें | गोण्डा दोहरे हत्याकांड मामले में 11 आरोपी गिरफ्तार,थानाध्यक्ष निलंबित










संबंधित समाचार