Money Laundering Case: अंडरवर्ल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंगमें केस में ईडी ने कसा शिकंजा, हिरासत में लिया गया एक शख्स
अंडरवर्ल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। जिसके साथ पुछताछ की जाएंगी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने अंडरवर्ल्ड से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपनी जांच के दौरान एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। ED ने मंगलवार को मुंबई से इस शख्स को लेकर हिरासत में लिया, जिससे अब ED मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पुछताछ करेंगी।
इतना ही नहीं ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के मुंबई में स्थित घर पर भी छापेमारी की। मालूम हो कि हसीना पारकर की मौत पहले ही हो चुकी है।
यह भी पढ़ें |
पंजाब में आप विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा को ईडी ने हिरासत में लिया: पार्टी नेता का दावा
सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी कि ईडी द्वारा मुंबई में अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों के खिलाफ उनके रहने वाले और बाकी जगहों पर तलाशी की जा रही है। जानकारी के अनुसार ED की रेड मुंबई में 10 जगह पर चल रही है।
सूत्रो ने बताया ED की तरफ से ये तलाशी हाल ही में दर्ज की गई मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की जा रही है। इसके साथ ही ED कुछ अंडरवर्ल्ड भगोड़े और राजनेताओं की भी जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें |
Raj Kundra ED Summons: ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए राज कुंद्रा को तलब किया
कुछ दिनों पहले NIA ने दाऊद इब्राहिम और उसके कुछ साथियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग, हवाला, वसूली के आरोपों के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया था।