करेंट की चपेट में आया बंदर बाल-बाल बचा, डरकर दुकान के अंदर दुबका
हाइटेंशन तार के स्पार्किंग की चपेट में आने से एक बंदर बाल बाल बचा। पूरी ख़बर डाइनामाइट न्यूज़ पर

ठूठीबारी (महराजगंज): कस्बे के शांतिनगर महल्ले से गुजरी हाइटेंशन तार के स्पार्किंग की चपेट में एक बंदर आ गया। जिससे वह घायल हो गया। गनीमत रही कि करेंट के झटके से बंदर जमीन पर गिर गया और उसकी जान बच गई।
घटना से बंदर इतना डर गया कि वह घंटों एक दुकान में छिपकर बैठा रहा। इस दौरान अगल बगल के दुकानदारों की भीड़ लग गई।
यह भी पढ़ें |
Christmas Day 2024: क्रिसमस पार्टी के लिए तैयार करें ये 5 डिश
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:
यह भी पढ़ें |
धान खरीद पर डीएम अनुनय झा के बड़े आदेश, ट्रकों पर लगेगी ये तकनीक