Monkeypox Virus: मंकी पॉक्स को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी ये जानकारी
भारत में रविवार को विदेश से लौटे एक शख्स में मंकीपॉक्स वायरस के लक्षण नजर आए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
दिल्ली: दुनिया भर में मंकीपॉक्स (MonkeyPox) का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। अफ्रीका से निकलकर यह वायरस (Virus) यूरोप और अमेरिका तक पहुंच चुका है। अब भारत (India) भी इस वैश्विक स्वास्थ्य संकट (Global Health crisis) से अछूता नहीं रहा है। हाल ही में, देश में मंकीपॉक्स का पहला संदिग्ध मामला (Monkeypox first case India) सामने आया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है कि एक व्यक्ति में इस वायरस के संक्रमण से जुड़े लक्षण दिखाई दिए हैं। बता दें, शख्स हाल ही में विदेश से लौटा था, इसलिए मामला सामने आते ही मरीज को तुरंत आइसोलेट करके जरूरी टेस्ट के लिए भेज दिया गया है।
कैसी है मरीज की हालत?
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, संदिग्ध मरीज को आइसोलेशन में रखा गया है और उसकी हालत स्थिर है। मरीज के नमूनों की जांच राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) में की जा रही है। जांच के परिणाम आने के बाद ही मंकीपॉक्स की पुष्टि हो पाएगी।
यह भी पढ़ें |
चैंपियनशिप फाइनल में बजरंग ने प्रवेश किया, सुशील का ट्रायल अगस्त में
मंत्रालय ने बताया कि इस मामले को लेकर सभी आवश्यक सावधानियां बरती जा रही हैं और सभी मानकों का पालन किया जा रहा है। देश इस तरह की चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह से सक्षम है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का अलर्ट
गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हाल के वायरस के प्रकोप को, अंतरराष्ट्रीय चिंता की सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल के रूप में चिन्हित किया है। संगठन ने 14 अगस्त को इसका किया था। स्वास्थ्य संगठन ने इसका ऐलान तब किया है जब हाल ही में इस वायरस के नए वैरिएंट की पहचान की गई थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- डरने की जरूरत नहीं
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इस मामले को लेकर "अतिरिक्त चिंता" की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि ये मामला नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) इस मामले को देख रही है।
यह भी पढ़ें |
ट्रक को बाहर निकालने के चक्कर में पलटी क्रेन, एक की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे लेकर कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है.इससे निपटने के लिए देश ट्रैवल रिलेटेड ऐसे मामलों से निपटने के लिए तैयार है। साथ ही ऐसे मामलों की पहचान के लिए ट्रेसिंग चैनल स्थापित किया गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में मंकीपॉक्स के इस नए मामले को लेकर जनता में जागरूकता फैलाना और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की जरूरत है। सभी संबंधित विभाग और एजेंसियां अलर्ट पर हैं और हालात पर करीब से नजर रखी जा रही है