UP: मुरादाबाद में कोरोना वैक्सीनेशन के बाद वॉर्ड ब्वॉय की मौत पर CMO बोले- हार्ट अटैक से गयी जान

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रविवार को कोरोना वैक्सीनेशन के बाद वॉर्ड ब्वॉय की मौत के मामले पर सीएमओ का महत्वपूर्ण बयान सामने आया है। जानिये, क्या बोले सीएमओ

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कोरोना का टीका लगवाने के बाद अस्पताल के वॉर्ड ब्वॉय की मौत के मामले में सीएमओ (मुख्य चिकित्साधिकारी) का बयान सामने आया है। सीएमओ ने हार्ट अटैक को मौत का कारण बताया है। इस मामले में तीन डॉक्टरों के पैनल ने भी वॉर्ड ब्वॉय महिपाल के शव का पोस्टमार्टम किया था। डॉक्टरों न हार्ट अटैक को मौत का कारण बताया है। जबकि वार्ड ब्वॉय के परिजन वैक्सीनेश को मौत का कारण बता रहे हैं।

मुरादाबाद जिला अस्पताल में तैनात 48 साल के वार्ड बॉय महिपाल को 16 जनवरी को कोविशील्ड का टीका लगाया गया था। बताया जाता है कि कोरोना वैक्सीन लेने के बाद महिपाल की तबीयत बिगड़ गई थी, इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। टीका लगाने के अगले दिन यानी 17 जनवरी को महिलाप की अचानक मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत

मृतक महिपाल के परिवार का आरोप है कि टीका लगाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद महिपाल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन कल जिला अस्पताल में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

मुरादाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एससी गर्ग ने कहा है कि महिपाल को सीने में जकड़न और साँस लेने में दिक्कत हो रही थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। वैक्सीन का कोई रिएक्शन मालूम नहीं होता है। डॉक्टरों ने कहा कि हार्ट अटैक मौत का कारण है। बताया जाता है कि मामले की अब भी जांच जारी है।

यह भी पढ़ें | UP: जानिये यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू क्यों बोले- CM योगी लें सबसे पहले कोरोना वैक्सीन










संबंधित समाचार