मुरादाबाद: ट्रैक्टर ट्राली और रोडवेज बस की भिड़ंत, तीन यात्रियों की मौत, आठ घायल
लाख प्रयासों के बाद भी सड़क हादसों पर का सफर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कटघर थाना क्षेत्र में चालकों की बड़ी लापरवाही के कारण एक बस और ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार भिड़ंत हो गयी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गयी और आठ लोग घायल हो गये। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..
मुरादाबाद: कटघर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह लखीमपुर डिपो की एक बस और ट्रैक्टर ट्राली में जबरदस्त भिड़ंत हो गयी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गये हैं। घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में 4 की हालत गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद: तेज रफ्तार ट्रक ने दो बसों को मारी टक्कर, तीन की मौत, दो घायल
यह भी पढ़ें |
मुरादाबाद: तेज रफ्तार ट्रक ने दो बसों को मारी टक्कर, तीन की मौत, दो घायल
जानकारी के मुताबिक लखीमपुर डिपो की बस यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही थी। सुबह साढ़े चार बजे बस जब रामगंगा बाईपास पर पहुंची बस वहां से गुजर रही ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गयी। बताया जाता है कि घटना के वक्त बस चालक को झपकी आ गयी थी। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक यात्री ने अस्पताल में दम तोड़ा। आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद: परीक्षा देकर लौट रही छात्रा से दबंगों ने किया गैंगरेप
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर में बड़ा सड़क हादसा.. ट्रैक्टर-कार की भिड़ंत से दो खिलाड़ियों की मौत
मृतकों में अभी तक सिर्फ एक ही व्यक्ति की पहचान हो पायी है, जिसका नाम सर्वेश कुमार निवासी लालूटांडा लखीमपुर है। बाकी लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।