राष्ट्रीय लोक अदालत में डेढ़ करोड़ से अधिक मामले निपटाए गए: नालसा

डीएन ब्यूरो

इस साल की तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 1.67 करोड़ से अधिक मामलों का निपटारा किया गया, जिनमें लगभग 32.27 लाख लंबित मामले और मुकदमे से पूर्व के लगभग 1.35 करोड़ मामले शामिल हैं।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

राष्ट्रीय लोक अदालत
राष्ट्रीय लोक अदालत


नयी दिल्ली :इस साल की तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में 1.67 करोड़ से अधिक मामलों का निपटारा किया गया, जिनमें लगभग 32.27 लाख लंबित मामले और मुकदमे से पूर्व के लगभग 1.35 करोड़ मामले शामिल हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एक बयान के मुताबिक, यह दिल्ली और मणिपुर को छोड़कर पूरे देश में आयोजित की गई।

यह भी पढ़ें | आजमगढ़ में 17 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (नालसा) के मार्गदर्शन और उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय किशन कौल के नेतृत्व में देशभर के कानूनी सेवा प्राधिकरणों ने राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया।

न्यायमूर्ति कौल नालसा के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं।

यह भी पढ़ें | महराजगंज के राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी तरह के वादों का होगा निस्तारण, सौंपी गई जिम्मेदारी

नालसा ने एक बयान में कहा, ‘‘इन मामलों में कुल निपटान राशि का अनुमानित मूल्य 1223.90 करोड़ रुपये है। मामलों के निपटारे से न केवल अदालतों में लंबित मामलों का बोझ कम होगा, बल्कि भविष्य में मुकदमेबाजी भी नियंत्रित होगी।’’

 










संबंधित समाचार