Haryana: कुट्टू का आटा खाने से 300 से अधिक लोग बीमार, कई लोग अस्पताल में भर्ती

डीएन ब्यूरो

हरियाणा के सोनीपत जिले में बुधवार देर शाम नवरात्र के पहले दिन का व्रत खोलने के लिए कुट्टू के आटे से बनी रोटियां और अन्य व्यंजन खाने के बाद करीब 300 लोग बीमार पड़ गये। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कुट्टू का आटा खाने से कई लोग बीमार
कुट्टू का आटा खाने से कई लोग बीमार


सोनीपत, 23 मार्च (भाषा) हरियाणा के सोनीपत जिले में बुधवार देर शाम नवरात्र के पहले दिन का व्रत खोलने के लिए कुट्टू के आटे से बनी रोटियां और अन्य व्यंजन खाने के बाद करीब 300 लोग बीमार पड़ गये। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि कुट्टू के आटे से बने व्यंजन खाने के बाद लोगों ने उल्टी-दस्त, जी मिचलाने और चक्कर आने की शिकायत की ।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि कुट्टू का आटा खाने से सोनीपत के मॉडल टाउन, जीवन नगर, तारा नगर और ओल्ड डीसी रोड, फैज़ बाजार , मिशन चौक क्षेत्र के करीब 300 से अधिक लोग बीमार हो गए हैं।

यह भी पढ़ें | Road Accident: केएमपी एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, UP के एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत, नाबालिग गंभीर

उन्होंने बताया कि बुधवार रात से अब तक कुट्टू का आटा खाने से बीमार 300 से अधिक लोग अस्पताल पहुंचे हैं, जिन्हें शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है ।

जिला प्रशासन बताया कि पूरे प्रकरण की जांच के लिए टीम बनाई है जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी शामिल हैं।

नागरिक अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश सिंघल ने बताया कि मरीजों ने बताया कि रात में व्रत खोलने के दौरान उन्होंने कुट्टू के आटे से बने व्यंजन का सेवन किया जिसके बाद उन्हें पेट दर्द, उल्टी-दस्त और रक्तचाप कम होने की शिकायत हुई।

यह भी पढ़ें | प्रेम प्रसंग के चलते ट्रेन के आगे कूद कर युवक-युवती ने दी जान, मचा हड़कंप

इस बीच, खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सोनीपत औद्योगिक क्षेत्र में एक आटा चक्की पर छापेमारी की कार्रवाई की जहां से पांच क्विंटल सामक, 10 क्विंटल कुट्‌टू का आटा और 30 किलो पिसा हुआ सिंगाड़ा बरामद किया गया।

भाषा सं रंजन धीरज

धीरज










संबंधित समाचार