Railway Cancelled Many Trains: रेलवे ने यूपी-बिहार समेत कई राज्यों की 350 से अधिक ट्रेनें आज की हैं रद्द, यात्रा से पहले करें ये काम

डीएन ब्यूरो

भारतीय रेलवे ने आज यानी रविवार, 5 फरवरी, को उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब समेत कई राज्यों के बीच चलने वाली 350 से अधिक ट्रेनों को रद्द किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रेलवे ने रद्द की कई टेनें (फाइल फोटो)
रेलवे ने रद्द की कई टेनें (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: यदि आप भी उन लोगों में शामिल हैं, जो आज यानी रविवार को ट्रेन से कहीं यात्रा करने वाले हैं और इसके लिये आपने टिकट बुक कराया हो तो ये खबर आपके लिये जरूरी है। भारतीय रेलवे ने आज यानी 5 फरवरी के लिये उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब समेत कई राज्यों के बीच चलने वाली 350 से अधिक ट्रेनों को रद्द किया है। कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई हैं जबकि कई के रूट डायवर्ट किये गये हैं।  

सुबह 7 बजे तक 395 ट्रेनें रद्द
भारतीय रेलवे ने 5 फरवरी, 2023, सुबह 7 बजे तक 395 ट्रेनों को रद्द किया है। जिसमें 357 ट्रेनें पूरी तरह कैंसिल की गई हैं, जबकि 38 ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है। इनमें कुछ स्पेशल ट्रेन भी शामिल हैं। रेलवे ने कहा कि कुछ ट्रेनों के रूट्स डायवर्ट करने पड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें | Indian Railways: यूपी-बिहार में 200 ट्रेन चलाने की तैयारी में रेलवे

यात्रा से पहले करें ये काम
अगर आप भी आज ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो जिस गाड़ी से आपको यात्रा करनी है उसके बारे में पता कर लें कि वो ट्रेन कैंसिल या रीशेड्यूल तो नहीं है।

यात्रियों के जरूरी सलाह
ट्रेन से सफर करने से पहले यात्रियों को रेलवे हेल्पलाइन- 139 के जरिए भी ट्रेनों से जुड़े अपडेट्स और जानकारी लेने की सलाह दी जाती है। इसके साथ ही यात्रियो को रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट: enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर जरूरी जानकारी जुटाने की सलाह दी जाती है। 

यह भी पढ़ें | Holi Special Trains: यात्रियों के लिए खुशखबरी, यूपी-बिहार समेत इन जगहों के लिये चलेंगी होली स्पेशल ट्रेनें










संबंधित समाचार