इतिहासकार, अर्थशास्त्री अभिनेताओं समेत 750 से अधिक लोग वेबसाइट के समर्थन के आये आगे, जानिये पूरा अपडेट
इतिहासकार रोमिला थापर, अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज और अभिनेता नसीरुद्दीन शाह सहित 750 से अधिक प्रतिष्ठित लोग बुधवार को एक समाचार वेबसाइट के समर्थन में सामने आये जिसपर चीन के द्रष्प्रचार को प्रसारित करने के लिए कथित तौर पर धन प्राप्त करने का आरोप है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: इतिहासकार रोमिला थापर, अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज और अभिनेता नसीरुद्दीन शाह सहित 750 से अधिक प्रतिष्ठित लोग बुधवार को एक समाचार वेबसाइट के समर्थन में सामने आये जिसपर चीन के द्रष्प्रचार को प्रसारित करने के लिए कथित तौर पर धन प्राप्त करने का आरोप है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, न्यूयॉर्क टाइम्स की एक खबर के बाद न्यूजक्लिक पर यह आरोप लगा था।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में प्रधानाध्यापक के रिक्त पद के लिए 334 उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश: उपराज्यपाल कार्यालय
वेबसाइट के प्रति एकजुटता व्यक्त करते हुए 750 से अधिक प्रतिष्ठित नागरिकों के समूह ने एक बयान में कहा, ‘‘न्यूजक्लिक का उत्पीड़न हमारे संविधान में निहित अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है।’’
जोया हसन, जयति घोष, हर्ष मंदर, कोलिन गोंजाल्विस, प्रशांत भूषण, आनंद पटवर्धन, रत्ना पाठक शाह, एन राम, बेजवाड़ा विल्सन आदि द्वारा हस्ताक्षरित बयान में कहा गया, ‘‘यह लोकतंत्र में अपने पाठकों को सरकार की विफलताओं के बारे में सूचित करने और सरकार को जवाबदेह ठहराने की स्वतंत्र पत्रकारिता की भूमिका पर हमला है।’’
यह भी पढ़ें |
जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर हमला, जानिये क्या कहा
उन्होंने दावा कि न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर में ‘न्यूजक्लिक पर किसी भी कानून के उल्लंघन का आरोप नहीं लगाया गया है।’