COVID-19 in India: देश के पांच राज्यों में कोरोना के हजार से अधिक मामले
महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, राजस्थान और मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और इन पांचों राज्यों में कोरोना संक्रमितों के मामले 7746 हो चुके हैं जो देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या का 60 प्रतिशत से अधिक है।
नयी दिल्ली: महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, राजस्थान और मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और इन पांचों राज्याें में कोरोना संक्रमितों के मामले 7746 हो चुके हैं जो देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या का 60 प्रतिशत से अधिक है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12380 हो गयी है तथा इस महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 414 पहुंच गयी है। अब तक 1489 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे अधिक 257 मामले सामने आये हैं। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
Corona Outbreak: देश के इन चार राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 हजार के पार
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें