Poisonous Liquor: मुरैना शराब कांड में 4 और मौतें, मृतकों की संख्या 24 पहुंची, 15 का इलाज जारी, गांव पहुंची जांच टीम

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश के मुरैना में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या लगातार बढती जा रही है। चार और मौतों के साथ मृतकों की संख्या 24 के पार पहुंच गयी है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

मामले की उच्चस्तरीय जांच जारी
मामले की उच्चस्तरीय जांच जारी


भोपाल: मध्यप्रदेश के मुरैना में जहरीली शराब पीने से होने वाली मौतों का सिलसिला जारी है। गुरूवार को जहरीली शराब से पीड़ित चार और लोगों ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 24 हो गयी है। 15 लोगों का अब भी अलग-अलग सरकारी अस्पतालों में इलाज जारी है। 

शराब कांड की जांच करने के लिये गठित तीन सदस्यीय अधिकारियों का दल गुरूवार को मानपुर गांव पहुंचा, यहां उन्होंने मृतकों के परिजनों से चर्चा की। जांच दल ने इस मामले में कई अन्य ग्रामीणों से बात की और अहम जानकारी जुटाई।

यह भी पढ़ें | Poisonous Liquor: राजस्थान के भीलवाड़ा में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत, कई अस्पताल में भर्ती

चंबल रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) राजेश हिंगणकर ने के मुताबिक जहरीली शराब के मामले में इलाज के लिये भर्ती चार और लोगों ने गुरूवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया। इसके बाद मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 24 हो गयी है। 15 बीमार लोगों का उपचार अब ग्वालियर और मुरैना के सरकारी अस्पतालों में चल रहा है।

इस बीच, घटना की जांच के लिए गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) राजेश राजौरा के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम जिले के मानपुर गांव पहुंच गयी है। समिति के अन्य सदस्यों में अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) सीआईडी ए साईं मनोहर और उप महानिरीक्षक (डीआईजी) मिथिलेश शुक्ला शामिल हैं।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: प्रतापगढ़ में भी जहरीली शराब का कहर, चार की मौत, 7 गंभीर, एसओ सहित चार पुलिसकर्मी निलंबित










संबंधित समाचार