भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच बनने के बाद पिता से बात कर भावुक हुए मोर्केल
मोर्ने मोर्केल भारटीम टीम के गेंदबाजी कोच बन गये हैं। इस उपलब्धि के बाद मोर्केल पिता से बात कर काफी भावुक हुए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
नई दिल्ली: मोर्ने मोर्केल को भारतीय टीम (Indian Team) का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। इसके बाद से वह बेहद खुश है। गेंदबाजी कोच बनने के बाद उन्होंने अपने से पति की। इस दौरान वह काफी भावुक नजर आए।
मोर्ने मोर्केल (Morne Morkel) को 1 सितंबर को आधिकारिक तौर पर भारतीय गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। मोर्ने मोर्केल ने गेंदबाजी को टीम में जुड़ने के बाद अपने करियर का एक नया और चुनौतीपूर्ण अध्याय बताया। भारतीय टीम जो पहले से ही विश्व स्तरीय तेज गेंदबाजों का घर है अब मोर्ने मोर्केल के टीम में जुड़ने से यह टीम और भी मजबूत हो गई है। मोर्ने मोर्केल ने भारतीय टीम से जुड़कर कुछ खास शब्दों में अपनी खुशी जाहिर की। उन्होने कहा कि उनके लिए यह गर्व कि बात है कि उन्हें भारतीय टीम के साथ खेलने का मौका मिला है।
यह भी पढ़ें |
हम सिर्फ जीत के लिये उतरे थे: रोहित
विश्व क्रिकेट में भारत का शानदार प्रदर्शन
भारतीय टीम विश्व क्रिकेट (World Cricket) में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत के पास पहले ही बेहतरीन गेंदबाज है, लेकिन उनकी कोशिश यह होगी की वह उनको और बेहतर गेंदबाज बनाने में मदद करें। मोर्केल भारतीय सेटअप से जुड़कर बेहद खुश हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के नए गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने जब इस महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार किया तो वह काफी भावुक हो गए।
पिता की आंखों में आंसू
भावुक होने के दौरान मोर्ने मोर्केल ने सबसे पहले अपने पिता को फोन किया। उन्होने बताया की जब उनके पिता को यह पता चला तो उनकी आंखों में आंसू थे। उनके पिता ने उनको बधाई देते हुए कहा कि यह जिम्मेदारी न केवल तुम्हारी यह हमारे परिवार के लिए काफी गर्व की बात है। उनके पिता ने उनको बताया की यह तुम्हारी एक नई शुरूआत है। दुनिया में तुम्हें अपनी पहचान को और भी मजबूत बनाना है।
यह भी पढ़ें |
Ind Vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला T20 आज, पिच पर क्यों टिकी सबकी निगाहें?
मोर्केल फिलहाल भारत में टीम के साथ बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारियों में व्यस्त है। दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से खेला जाएगा। इससे पहले 12 सितंबर से चेन्नई (Chennai) के चेपॉक स्टेडियम में एक कैंप का आयोजन किया गया।