गुरुग्राम में तेज रफ्तार कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार बच्चे की मौत, पिता गंभीर रूप से घायल

डीएन ब्यूरो

हरियाणा में सोहना के पास एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि उसका पिता घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सांकेतिक तस्वीर (फाइल)
सांकेतिक तस्वीर (फाइल)


गुरुग्राम: हरियाणा में सोहना के पास एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि उसका पिता घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि रविवार दोपहर को हुई इस घटना के बाद कार चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें | यूपी में नहीं थम रहे सड़क हादसे, मैनपुरी में CRPF के उप निरीक्षक समेत दो की मौत, पांच जख्‍मी

पुलिस के मुताबिक, बेटे की मौत के बाद बादशाहपुर ठेठर गांव निवासी सोनू ने सोहना सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

सोनू ने कहा है कि वह अपने बेटे अनुज के साथ मोटरसाइकिल से फरीदाबाद जा रहा था और गांव के करीब ही पहुंचा था कि एक तेज रफ्तार कार ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें | Gurugram Accident: गुरुग्राम में तेज रफ्तार तेल टैंकर ने दो वाहनों को मारी टक्कर, चार लोगों की मौत

पीड़ित की शिकायत के आधार पर रविवार को सोहना सदर पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 279 (लापरवाही से वाहन चलाना), 337 (दूसरों के जीवन या सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कृत्य से चोट पहुंचाना) और 304 ए (लापरवाही से मौत) के तहत कार चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार को कब्जे में ले लिया गया है और चालक की पहचान कर ली गई है। अधिकारी के अनुसार, आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।










संबंधित समाचार