भारत से लन्दन तक साइकिल यात्रा पर निकली पर्वतारोही निशा कुमारी का बस्ती में हुआ स्वागत

डीएन ब्यूरो

यूपी के बस्ती में भारत से लन्दन तक साइकिल यात्रा पर निकली पर्वतारोही निशा कुमारी का जोरदार स्वागत हुआ। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

निशा कुमारी का बस्ती में हुआ स्वागत
निशा कुमारी का बस्ती में हुआ स्वागत


बस्ती: भारत से लन्दन तक साइकिल यात्रा पर निकली पर्वतारोही निशा कुमारी और कोच निलेश बारोट के बस्ती पहुंचने पर मंगलवार को रोटरी क्लब बस्ती सेंट्रल और सेवा ब्लड बैंक द्वारा उनका स्वागत कर उत्साहवर्धन किया गया। साईकिल यात्रा का उद्देश्य जलवायु परिवर्तन के खतरों के प्रति लोगों को जागरूक करना है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक रोटरी क्लब बस्ती सेंट्रल द्वारा औद्योगिक विकास इंटर कॉलेज बिहरा बाजार में जलवायु परिवर्तन और वृक्षारोपण के बारे में निशा कुमारी ने अपने विचार छात्रों के साथ साझा किये। निशा ने कहा कि उनके द्वारा एवरेस्ट चोटी पर भारतीय तिरंगा फहराया गया। निशा कुमारी ने बच्चों से कहा कि अपने लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत है। क्लाइमेट चेंज के कारण बाढ़, सूखा और बरसात हो रही है। ऐसे में हर व्यक्ति को वृक्षारोपण कर इस मुश्किल से निजात मिल सकता है। 

यह भी पढ़ें | Corona Update in UP: बस्ती में एक साथ कई नए पॉजिटिव केस मिलने से मचा हड़कंप

रोटेरियन एल.के. पाण्डेय और प्रताप एजुकेशनल एकेडमी के मारकंडेय सिंह ने मांगलिक कार्यक्रम पड़ने पर उसे दिन एक वृक्ष जरुर लगाने का आवाहन किया। दोनों स्कूलों में निशा कुमारी एवं बच्चों ने प्रधानाचार्य सतीश रंजन सिंह, संगीता सिंह, रोटरी क्लब के अध्यक्ष वामिक मिराज, एल.के. पाण्डेय, मुनीरउद्दीन अहमद, श्याम धर सोनी, हरिश्चंद्र सिंह, रोटेरियन चंद्र भूषण सिंह, मनीष कुमार सिंह ने दोनों स्कूलों पर पौधरोपण कर पर्यावरण रक्षा का संदेश दिया। कार्यक्रम संयोजक सेवा ब्लड केन्द्र के रोटेरियन मनीष कुमार सिंह, एल.के. पाण्डेय, वामिक मिराज ने साइकिल यात्रियों के सुखद यात्रा की कामना की।

रोटरी क्लब बस्ती सेंट्रल द्वारा पर्वतारोही निशा कुमारी और कोच निलेश बारोट को स्मृति चिन्ह व रोटरी का फोरवे टेस्ट देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में दुबखरा में पौधरोपण करने के पश्चात यह यात्रा गोरखपुर के लिए रवाना हुई। भारत से लन्दन तक की साइकिल यात्रा 23 जून को बड़ोदरा से शुरू होकर बस्ती पहुंची। बस्ती से आगे निकली यह यात्रा नेपाल, तिब्बत, चीन, मास्को व अन्य देशों से होते हुए 12 अक्टूबर को लंदन पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें | बड़ी खबर: योगी के शपथ ग्रहण से लौटते वक्त बड़ा हादसा, महराजगंज जिले की बस बस्ती जिले में पलटी, एक दर्जन से अधिक गंभीर, 40 लोग थे सवार










संबंधित समाचार