Madhya Pradesh: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चार लोगों की मौत, 31 घायल

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश में श्योपुर जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में रविवार शाम को श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलट जाने से इसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई और 31 अन्य घायल हो गये। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


श्योपुर: मध्य प्रदेश में श्योपुर जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में रविवार शाम को श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलट जाने से इसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई और 31 अन्य घायल हो गये। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी।

रघुनाथपुर थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह तोमर ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि ढोढर थाना क्षेत्र के सांड ग्राम में भागवत कथा का भंडारा था, जिसमें ये श्रद्धालु पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें | Road Accident: दो कारों की भीषण भिडंत, मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौत, चार घायल

उन्होंने कहा कि भंडारे में शामिल होने के बाद ये लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर वापस जा रहे थे कि एकडोरी और श्यामपुर के बीच अनियंत्रित होकर ट्रॉली पलट गई।

तोमर ने बताया कि इस घटना में चार लोगों की मौत हुई है, जिनमें दो महिलाएं, एक पुरुष और एक 17 वर्षीय किशोर शामिल है। उन्होंने कहा कि इस हादसे में 31 लोग घायल भी हुए हैं, जिनका उपचार जारी है।

यह भी पढ़ें | Road Accident: भीषण सड़क हादसा, तीर्थ यात्रियों की तीन बसों को ट्रक ने मारी टक्कर, 14 लोगों की मौत, 60 घायल

तोमर ने बताया कि हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।










संबंधित समाचार