ड्राइवर की गलती से पानी में डूबने लगी स्कूली बच्चों से भरी बस, दहशत से मची चीख-पुकार, जानिये कैसे टला बड़ा हादसा

डीएन ब्यूरो

मध्यप्रदेश के शाजापूर जिले का पूरा मामला है। जहां अपेक्स इंटरनेशन स्कूल तिलातवाद का है, जहां से स्कूल बस बच्चों को लेकर बिकालांखेड़ी छोड़ने जा रही थी और नदी उफान पर आ गई है। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

ड्राइवर की गलती से घंटों फंसे रहे स्कूली बच्चे (फाइल फोटो )
ड्राइवर की गलती से घंटों फंसे रहे स्कूली बच्चे (फाइल फोटो )


नई दिल्ली: शाजापुर जिले में लगातर हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर है। ऐसे में स्कूल आने-जाने के दौरान हर दिन हजारों बच्चों की जान जोखिम में होती है। ऐसे ही एक मामला सामने आया है। स्कूल बस ड्राइवर की बड़ी लापरवाही सामने आई है। स्कूली वाहनों पर आरटीओ द्वारा की जा रही कार्रवाई औपचारिकता साबित हो रही है। शनिवार को मध्‍य प्रदेश के शाजापुर जिले में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। 

यह भी पढ़ें | Road Accident: बच्चों से भरी स्कूल वैन पलटी, 8 बच्चे घायल, जानें पूरा मामला

काफी कोशिश करने के बाद भी जब बस चालक से आगे-पीछे नहीं हुई। काफी देर तक बस में बच्चे दहशत में फंसे रहे। बस चालक की लापवाही की बच्चों की जान पर भारी पड़ सकती है। बस पुलिया पार करते समय पानी में डूबने लगी। ग्रामीणों ने पहले रस्सी के सहारे स्कूल बस को निकालने का प्रयास किया लेकिल बस के न निकलने पर ट्रैकटर के सहारे स्कूल बस को निकाला गया। 

लेकिन लाहौरी के करीब 15-20 बच्चे देर शाम तक गांव बीकालाखेड़ी में फंसे रहे। यहां ग्रामीणों ने उसकी देखभाल की। बच्चों को गांव ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था करने की कवायद देर शाम तक चल रही थी।

यह भी पढ़ें | Road Accident: सीहोर में भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराकर पलटी यात्रियों से भरी बस, कई घायल

अब देखने वाली बात ये है कि इस घटना से जिम्मेदार क्या सबक लेते हैं और बच्चों की सुरक्षित यात्रा के लिए अब कौन-कौन से कदम उठाते हैं। इस घटना के बाद कलेक्टर दिनेश जैन ने मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने आरटीओ, एसडीएम, शिक्षा विभाग और पुलिस से मामले में कार्रवाई करने को कहा है। इस पर अधिकारी मौके पर पहुंचे। लेकिन नाला ओवरफ्लो होने के कारण बच्चे नहीं पहुंच पाए और न ही देर शाम तक बस को जब्त कर चालक को पकड़ा जा सका।
 










संबंधित समाचार