MPPSC Main Exam 2023 : इंदौर में आज से शुरू MPPSC परीक्षा आज से शुरू, जानिए पूरी रिपोर्ट
मध्य प्रदेश के कई जिलों और शहरों में आज से MPPSC 2023 की मुख्य परीक्षा शुरू होने जा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) की सोमवार स राज्य मुख्य परीक्षा-2023 शुरू होगी। इसके लिए इंदौर, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, ग्वालियर, सतना, जबलपुर, छिंदवाड़ा, शहडोल, बड़वानी, सागर जिले में सेंटर बनाए गए हैं। आज से शुरू होने वाली MPPSC 2023 की मुख्य परीक्षा 16 मार्च तक चलेगी। गाइडलाइन के अनुसार केवल पानी को बोतल ले जाने की अनुमति है बाकी चीज़ परिक्षा हॉल में ले जाना वर्जित है
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक MPPSC 2023 की मुख्य परीक्षा के लिए इस बार सबसे ज्यादा सेंटर इंदौर में बनाए गए हैं। इंदौर में इस बार परीक्षा के लिए 9 सेंटर बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें |
Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई
यह भी पढ़ें: होमियोपैथी के नाम पर चल रहा था एलपैथी का इलाज, डॉक्टर के आदेश से अस्पताल हुआ सील,जानिए क्या है पूरा मामला
इस सेंटरों में 3000 से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, MPPSC 2023 की मुख्य परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 22 सेंटर बनाए गए हैं। इस बार साढ़े 6 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देने इन सेंटरों में पहुंचेगे।
यह भी पढ़ें |
कॉलेज की परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने पर लड़की ने अपने अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी
PSC ने इस बार परीक्षाओं में नक़ल रोकने के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए है। अब्यर्थीयों को सख्त चेकिंग के बाद ही परीक्षा हॉल में जानें दिया जाएगा। मुख्य भाग के 87% पदों के लिए 5589 तथा प्रावधिक भाग के 13% पदों के लिए 1073 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।