MPSC परीक्षा का हॉल टिकट टेलीग्राम चैनल पर लीक, ‘एडमिन’ के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) की 30 अप्रैल को होने वाली संयुक्त परीक्षा के हॉल टिकट कथित तौर पर लीक करने के आरोप में सोमवार को 'टेलीग्राम' चैनल के एक अज्ञात ‘एडमिन’ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। नवी मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

टेलीग्राम चैनल पर लीक हुआ हॉल टिकट (फ़ाइल)
टेलीग्राम चैनल पर लीक हुआ हॉल टिकट (फ़ाइल)


ठाणे: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) की 30 अप्रैल को होने वाली संयुक्त परीक्षा के हॉल टिकट कथित तौर पर लीक करने के आरोप में सोमवार को 'टेलीग्राम' चैनल के एक अज्ञात ‘एडमिन’ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। नवी मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, टेलीग्राम चैनल 'एमपीएससी 2023 ए' के ‘एडमिन’ ने कथित तौर पर छात्रों को उनके हॉल टिकट की जांच करने के लिए प्रदान किए गए आंतरिक लिंक को हैक कर लिया और अवैध रूप से 94,195 उम्मीदवारों के बारे में जानकारियां हासिल कर ली।

यह भी पढ़ें | Child Marriage: परीक्षा में शामिल नहीं हुई छात्रा तो खुला बाल विवाह का मामला, 200 बारातियों पर केस, पढ़ें चौकाने वाली रिपोर्ट

सीबीडी बेलापुर पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा, ‘‘आरोपी ने परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को गुमराह करने के लिए डेटा में बदलाव किया। अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। ’’

पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस सिलसिले में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 43 ए और 43 बी तथा अन्य प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें | Crime News: धर्मांतरण के बाद युवती की जबरन शादी, दूल्हा समेत पांच के खिलाफ मुकदमा, जानिये पूरा मामला










संबंधित समाचार