IFS Mridul Kumar: मृदुल कुमार को लिचटेंस्टीन का अगला राजदूत बनाया गया, जानिये उनके बारे में
भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी मृदुल कुमार को लिचटेंस्टीन का अगला राजदूत बनाया गया है। कुमार अभी स्विट्जरलैंड में भारत के राजदूत है और वह इसके साथ साथ लिचटेंस्टीन के राजदूत का भी दायित्व निभायेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी मृदुल कुमार को लिचटेंस्टीन का अगला राजदूत बनाया गया है। कुमार अभी स्विट्जरलैंड में भारत के राजदूत है और वह इसके साथ साथ लिचटेंस्टीन के राजदूत का भी दायित्व निभायेंगे। विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें |
मृदुल कुमार स्विटजरलैंड में भारत के अगले राजदूत नियुक्त, जानिये उनके बारे में
मंत्रालय के बयान के अनुसार, मृदुल कुमार भारतीय विदेश सेवा के 1992 बैच के अधिकारी हैं और वे अभी स्विट्जरलैंड में भारत के राजदूत हैं।
यह भी पढ़ें |
Bureaucracy: टी वी नागेन्द्र प्रसाद कजाकिस्तान में भारत के नये राजदूत नियुक्त, जानिये उनके बारे में
इसमें कहा गया है कि कुमार को इसके साथ साथ लिचटेंस्टीन का अगला राजदूत बनाया गया है और वह जल्द कार्यभार संभाल सकते हैं। वह बर्न में रहेंगे। ।