रायबरेली में मंत्री ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण, मिली ये खामियां

डीएन संवाददाता

रायबरेली के प्रभारी मंत्री राकेश सचान आज एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने अस्पताल से दी जा रही सुविधाओं का जायज़ा लिया साथ ही उन्होंने मरीज़ों से मिलकर उनका हालचाल भी जाना। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रभारी मंत्री राकेश सचान
प्रभारी मंत्री राकेश सचान


रायबरेली: जनपद के प्रभारी मंत्री राकेश सचान आज एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने अस्पताल से दी जा रही सुविधाओं का जायज़ा लिया साथ ही उन्होंने मरीज़ों से मिलकर उनका हालचाल भी जाना। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रभारी मंत्री ने इस दौरान अस्पताल में मिली खामियों पर नाराज़गी जताते हुए इसमें सुधार लाने का निर्देश भी दिया। राकेश सचान ने इस दौरान बाहर से दवा लिखे जाने की शिकायत पर डाक्टरों से इस बाबत पूछा भी। हालांकि डाक्टरों ने कहा कि वह या तो दवाइयाँ अस्पताल की लिखते हैं अन्यथा जन औषधि केंन्द्र की दवाएं ही लिखते हैं। राकेश सचान ने अस्पताल निरीक्षण के बाद अधिकारियों संग समीक्षा बैठक कर ज़िले के विकास कार्यों के हालात जाना।

यह भी पढ़ें | रायबरेली: निफ्ट में दो दिवसीय हस्तशिल्प मेला, ऐसे हुआ समापन

प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने इसके बाद अस्पताल के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे मरीजों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए काम करें। मरीजों व तीमारदारों से मधुर व्यवहार करें। उन्होंने कहा कि अस्पताल में स्वच्छता और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए।

निरीक्षण के समय जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नवीन चंद्रा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रदीप अग्रवाल सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें | घर से नाराज होकर गई युवती का सई नदी में दो दिन बाद मिला शव

प्रभारी मंत्री  ने कान्हा गोवंश आश्रय स्थल डिडौली, विकास खण्ड अमावा का निरीक्षण किया, निरीक्षण के समय गौशाला में 466 गोवंश संरक्षित पाए गए, पशुओं को भूसा के साथ पशु आहार खिलाया गया था , पानी के हौज में साफ पानी भरा हुआ पाया गया, लगभग 150 कुंतल भूसा संरक्षित था । गौशाला परिसर में लगभग 7 बीघे नेपियर बहु वर्षीय  घास हरे चरे के लिए लगाई गई है। मा0 मंत्री ने निर्देशित किया कि बाहर जो भी निराश्रित गोवंश है , उनका शत प्रतिशत संरक्षण सुनिश्चित करा लिया जाए ।










संबंधित समाचार