जम्मू कश्मीर में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से मुगल रोड बंद

डीएन ब्यूरो

जम्मू क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में सोमवार को ताजा बर्फबारी के साथ ही मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश हुई, जिसकी वजह से कश्मीर घाटी में शोपियां को पुंछ से जोड़ने वाला मुगल रोड बंद हो गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

जम्मू कश्मीर में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी
जम्मू कश्मीर में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी


जम्मू: जम्मू क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में सोमवार को ताजा बर्फबारी के साथ ही मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश हुई, जिसकी वजह से कश्मीर घाटी में शोपियां को पुंछ से जोड़ने वाला मुगल रोड बंद हो गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों के मुताबिक, पीर की गली इलाके में भारी बर्फबारी की वजह से मुगल रोड बंद हो गया है।

यह भी पढ़ें | Jammu & Kashmir: बर्फबारी के कारण मुगल रोड यातायात के लिए बंद

उन्होंने बताया कि जब तक मौसम साफ नहीं हो जाता तब तक किसी भी वाहन को पुंछ और राजौरी इलाके से घाटी की ओर जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

अधिकारियों के मुताबिक, डोडा, किश्तवाड़, राजौरी, रियासी, पुंछ, रामबन और कठुआ जिले के कई इलाकों में बर्फबारी हुई है।

यह भी पढ़ें | Cold Wave In Kashmir: कश्मीर में रात का तापमान बढ़ा, अगले सप्ताह बर्फबारी के आसार

वहीं जम्मू में भारी बारिश से न्यूनतम तापमान में कमी आई और कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति है।

मौसम विभाग के अधिकारियों ने जम्मू-कश्मीर के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना जताई है।










संबंधित समाचार