Mukhtar Ansari Death: मुख्तार की मौत पर कृष्णानंद राय के घर मनी दिवाली, जानिये क्या बोले कृष्णानंद के बेटे और भतीजे
गैंगस्टर से राजनीतिज्ञ बने मुख्तार अंसारी की मौत के बाद गाजीपुर में पूर्व विधायक कृष्णानंद राय के घर में दिवाली जैसा माहौल है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये क्या बोले कृष्णानंद के बेटे और भतीजे
गाजीपुर: माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात को हॉर्ट अटैक से बांदा के जिला अस्पताल में मौत हो गई। मुख्तार की मौत को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। यूपी के कई जिलों में सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किए गए हैं। बांदा से लेकर गाजीपुर, मऊ, प्रयागराज जिले में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है और कई जिलों में धारा 144 लगाई गई है।
मुख्तार की मौत के साथ ही यूपी में हुई बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की चर्चित हत्या का मामला भी सुर्खियों में आ गया है। मुख्तार अंसारी और उनके गैंग से जुड़े गुर्गों ने 2005 में भाजपा विधायक कृष्णानंद राय सहित सात लोगों की गोलियों से भूनकर हत्या दी थी। इस मामले में अदालत ने हाल ही में मुख्तार को दोषी करार दिया और उसे सजा सुनाई।
यह भी पढ़ें |
गाजीपुर में बाहुबली मुख्तार अंसारी के सहयोगी की इमारत पर बुलडोजर चला
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मुख्तार की मौत की खबर आते ही गाजीपुर में कृष्णानंद राय के घर में घर में एक तरह से खुशी का माहौल है।
मुख्तार की मौत के बाद कृष्णानंद राय के बेटे पीयूष राय का बयान भी सामने आया है। पीयूष राय फेसबुक पर लिखा है कि "कौन कहता है की गाजीपुर का सौहार्द बिगड़ेगा विधानसभा मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) में खुशी का माहौल, पूरी रात दिवाली मनी। अपराधी के अपराध के बहिखाते का अंत।"
मुख्तार अंसारी की मौत पर कृष्णानंद राय के भतीजे आनंद राय ने कहा कि मुख्तार कोई संत नहीं था, इस पर हत्या और अपहरण के कई मुकदमे थे, जेल में तानाशाह की तरह रहा है, अपराधी की मृत्यु हुई है, हाय-तौबा मचाने की जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें |
Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी अंतिम सफर पर, शनिवार को होगा सुपुर्द-ए-खाक, पैतृक शहर गाजीपुर में सन्नाटा
आनंद राय ने एक मीडिया चैनल को दिये बयान में कहा कि 19 साल के लंबे इंतजार के बाद आज परिवार में खुशी का माहौल है। भगवान ने होली का उपहार हमारे परिवार को दिया है। लोगों की बधाईयों का तांता लगा हुआ है। मैं जहां समाज सेवा करता हूं, वहां त्योहार का माहौल बना हुआ है।