मथुरा: मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर पंकज यादव मुठभेड़ में घायल

डीएन ब्यूरो

यूपी के मथुरा में माफिया मुख्तार अंसारी के एक लाख के इनामी शार्प शूटर पंकज यादव को बुधवार सुबह यूपी एसटीएफ संग हुई मुठभेड़ में घायल हो गया। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

घटनास्थल
घटनास्थल


मथुरा: जिले में माफिया मुख्तार अंसारी के एक लाख के इनामी शार्प शूटर पंकज यादव को बुधवार सुबह यूपी एसटीएफ संग हुई मुठभेड़ में घायल हो गया, जिसे तत्काल चिकित्सा हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। मिली जानकारी के अनुसार यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेश शाही की टीम ने फरह में रोसू गांव के पास बुधवार सुबह करीब 5:20 बजे मुठभेड़ के दौरान घाायल हो गया। मौके से 1 अदद पिस्टल 32 बोर व 1 अदद रिवॉल्वर और 1 दोपहिया गाड़ी बरामद हुई है।  

यह भी पढ़ें | सीएम योगी आज पहुंचेंगे मथुरा, जानिये मिनट टू मिनट कार्यक्रम

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक सारे थाना इलाके में बुधवार सुबह यह मुठभेड़ हुई। बताया जा रहा है कि पंकज यादव के साथ एक और बदमाश था, जो भाग निकला। पंकज यादव उर्फ नखड़ू पुत्र राम प्रवेश यादव निवासी ताहिरापुर, मऊ पर दो दर्जन से अधिक हत्या व अन्य संगीन मुकदमे दर्ज थे। पंकज यादव पर मऊ के चर्चित मन्ना सिंह हत्याकांड के गवाह रामसिंह व उनकी सुरक्षा में चल रहे आरक्षी सतीश कुमार की हत्या का आरोप है। 

यह भी पढ़ें | मऊ: मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा अंसारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित

बता दें कि पंकज यादव मुख्तार अंसारी, मुन्ना बजरंगी और शाहबुद्दीन गैंग के लिये शार्प शूटर का काम करता था। यह हिस्ट्रीशीटर पूर्वांचल के कई जिलों में हत्या और करीब दो दर्जन से अधिक मामलों में वांछित चल रहा था। 










संबंधित समाचार