DN Exclusive: संसद में साथ-साथ दिखे मुलायम सिंह और अखिलेश यादव
2012 के बाद अब एक बार फिर संसद के गलियारों में समाजवाद की दो पीढ़ियाँ एक साथ लोकसभा में दिख रही है। डाइनामाइट न्यूज़ विशेष..
नई दिल्ली: क़रीब सात साल बाद अब एक बार फिर लोक सभा में पिता-पुत्र की दो समाजवादी पीढ़ियाँ एक साथ संसद के गलियारों में दिख रही हैं। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक़ सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को क़रीब चार बजे साथ-साथ नज़र आये।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ की सत्ता पलटने को आतुर अखिलेश यादव ने रामपुर में चलायी साइकिल, तस्वीरों में देखें कैसे उमड़ी भीड़
अखिलेश को साथ में देख मुलायम सिंह काफ़ी खुश नजर आये। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव इन दिनों कुछ अस्वस्थ चल रहे हैं और वे आज व्हिल चेयर पर थे। इस दौरान सपा के राज्य सभा सांसद संजय सेठ भी साथ में थे।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंचे अखिलेश ने भाजपा पर जमकर बोला हमला, बढ़ते अपराध को लेकर कही ये बात
संसद में इस दौरान मुलायम सिंह से विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों ने भी मुलाक़ात की। इन पुराने और अनुभवी नेताओं का कहना था कि पिता-पुत्र की एकता की इन तस्वीरों को देख सपा के ज़मीनी कार्यकर्ताओं में जोश व उत्साह का संचार होगा।