Anna Hazare Strike: महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ अन्‍ना हजारे की भूख हड़ताल स्‍थगित, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ पिछले सप्ताह सोमवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की घोषणा की थी लेकिन अब अन्ना ने प्रस्तावित भूख हड़ताल स्‍थगित को स्थगित कर दिया है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

अन्ना हजारे का भूख हड़ताल स्थगित (फाइल फोटो)
अन्ना हजारे का भूख हड़ताल स्थगित (फाइल फोटो)


मुंबई: सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने पिछले सप्ताह महाराष्ट्र सरकार के एक फैसले के खिलाफ आज सोमवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी थी लेकिन अब अन्ना ने अपनी प्रस्‍तावित भूख हड़ताल को स्‍थगित करने का फैसला किया है। अन्ना महराष्ट्र सरकार के एक अधिकारी द्वारा फैसले पर सकारात्मक आश्वासन देने के बाद भूख हड़ताल को फिलहाल वापस ले लिये है।   

यह भी पढ़ें | Mumbai: बारिश के कारण गिरी बिल्डिंग, सर्च ऑपरेशान जारी

अन्ना हजारे में सुपरमार्केट और किराने की दुकानों में शराब की बिक्री की अनुमति देने के महाराष्ट्र सरकार  के फैसले के खिलाफ सोमवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की चेतावनी दी थी। 

यह भी पढ़ें | अन्ना हजारे 14 फरवरी से महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ शुरू करेंगे अनशन, जानिये क्या है पूरा मामला

एक मीडिया रिपोर्ट में अन्ना हजारे का कहना है कि 'मैंने महाराष्ट्र सरकार की शराब नीति के खिलाफ अपनी प्रस्तावित भूख हड़ताल को स्थगित करने का फैसला किया है। मुझे संबंधित विभाग के सचिव से एक पत्र मिला जिसमें उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि नीति को लागू करने से पहले लोगों के निर्णय पर विचार किया जाएगा।" इसके बाद अन्ना ने अपना प्रस्तावित फैसला वापस ले लिया है।










संबंधित समाचार