Rakesh Jhunjhunwala: दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का निधन, जानिये कितनी संपत्ति छोड़ गये अपने पीछे, पढ़िये ये खास बातें
भारत के वॉरेन बफे जाने वाले दिग्गज निवेशक एवं उद्यमी राकेश झुनझुनवाला का रविवार सुबह यहां ब्रिच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया। वह 62 वर्ष के थे।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबई: भारत के वॉरेन बफेट जाने वाले दिग्गज निवेशक एवं उद्यमी राकेश झुनझुनवाला का रविवार सुबह यहां ब्रिच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया। वह 62 वर्ष के थे। महज 5,000 रुपये से 40,000 करोड़ रुपये का साम्राज्य खड़ा करने वाले राकेश झुनझुनवाला का निधन 62 साल की उम्र में रविवार को मुंबई में हो गया।
यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, निवेशकों में भय का माहौल, जानिये मार्केट अपडेट
Rakesh Jhunjhunwala passes away at 62 pic.twitter.com/CIg2qTWeHM
— Dynamite News (@DynamiteNews_) August 14, 2022
चालीस हजार करोड़ रुपये की सम्पत्ति का प्रबंध करने वाले झुनझुनवाला ने पिछले हफ्ते ही आकासा एयरलाइंस के शुभारंभ के साथ उड्डयन क्षेत्र में कदम रखा था। उन्हें आखिरी बार सार्वजनिक रूप से आकासा के उद्घाटन समारोह में देखा गया था।
यह भी पढ़ें |
Vikram Gokhale Death: मशहूर एक्टर विक्रम गोखले का निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर, इस फिल्म में दिलाई थी प्रसिद्धि
यह भी पढ़ें: जानिये शेयर बाजार में कैसे हुई कारोबार की शुरुआत
झुनझुनवाला का जन्म 5 जुलाई 1960 को मुंबई में हुआ था। सामान्य परिवार में जन्म लेने वाले दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला को कारोबारी जगत में बिग बुल के नाम से भी जाना जाता था।
राकेश झुनझुनवाला की कुल नेटवर्थ करीब 40 हजार करोड़ रुपये है. यहां बता दें कि उनकी आकासा एयर में सबसे बड़ी हिस्सेदारी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की ही है। दोनों की कुल हिस्सेदारी 45.97 फीसदी है।
हाल ही में उन्होंने अकासा एयरलाइन की शुरुआत कर सबसे सस्ते हवाई सफर का वादा किया था।
यह भी पढ़ें |
Siddharth Shukla: बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का मुंबई में अचानक हुआ निधन, बॉलीवुड में फैली शोक की लहर
झुनझुनवाला बिग बुल के नाम से मशहूर थे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि श्री झुनझुनवाला अदम्य साहसी थे। श्री मोदी ने अपने शोक संदेश में कहा, "श्री राकेश झुनझुनवाला अदम्य साहस वाले व्यक्ति थे"।
पीएम मोदी ने आगे लिखा "वह बड़े जिंदादिल, समझदार और गहरी दृष्टि वाले थे। उन्होंने वित्तीय क्षेत्र में अमिट योगदान किया है। वह भारत के प्रगति के बारे में बड़े जज्बाती थे। उनका जाना दुखद है।उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना है"।