Mumbai Boat Accident: मुंबई में दर्दनाक हादसा, नाव पलटने से 13 लोगों की मौत
महाराष्ट्र के मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा गुफाओं तक यात्रियों को ले जा रही एक नौका बुधवार को एलीफेंटा द्वीप के पास पलट गई, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा गुफाओं तक यात्रियों को ले जा रही एक नौका बुधवार को एलीफेंटा द्वीप के पास पलट गई, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस दौरान रेस्क्यू कर 101 लोगों को बचाया गया है। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जानकारी दी है कि नौसेना की एक नाव नीलकमल नाम के एक यात्री जहाज से टकरा गई। फिलहाल इस हादसे में 101 लोगों को बचा लिया गया है, जबकि 13 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें 10 आम लोग और तीन नौसैनिक शामिल हैं। वहीं, पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें |
IAS Pooja Khedkar Controversy: सुर्खियों में ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर, नहीं भरे कई चालान, 21 मामले हैं दर्ज
देवेंद्र फडणवीस ने शेयर की पोस्ट
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'हमें नीलकमल नाव के दुर्घटनाग्रस्त होने की रिपोर्ट मिली है, जो एलीफेंटा की ओर जा रही थी। नौसेना, तटरक्षक बल, बंदरगाह और पुलिस टीमों की नौकाओं को सहायता के लिए तुरंत भेज दिया गया है। हम जिला और पुलिस प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हैं और सौभाग्य से अधिकांश नागरिकों को बचा लिया गया है। हालांकि, बचाव कार्य अभी भी जारी है। जिला प्रशासन को बचाव कार्य के लिए सभी आवश्यक मशीनरी तैनात करने के आदेश दिए गए हैं।'
यह भी पढ़ें |
Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में जुड़ा Munawar Faruqui का नाम, मुंबई पुलिस अलर्ट
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों के परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। साथ ही सीएम ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं।