Mumbai: जुहू इलाके से लापता चार लड़कों में से तीन के शव बरामद, चौथे की तलाश जारी
मुंबई के जुहू कोलीवाडा इलाके में अरब सागर के पास से लापता हुए चार लड़कों में से तीन लड़के मंगलवार को मृत पाए गए, जबकि चौथे की तलाश अभी भी जारी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबई: मुंबई के जुहू कोलीवाडा इलाके में अरब सागर के पास से लापता हुए चार लड़कों में से तीन लड़के मंगलवार को मृत पाए गए, जबकि चौथे की तलाश अभी भी जारी है। नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इससे पहले दिन में, बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने घोषणा की थी कि लापता सभी चार लड़कों के शव समुद्र से बरामद कर लिए गए हैं, लेकिन बाद में नगर निगम के एक अधिकारी ने स्पष्ट किया कि उनमें से एक अभी भी लापता है और बीएमसी ने पिछली जानकारी को गलती से दी थी।
यह भी पढ़ें |
मुंबई तट के निकट नौका पलटने से एक व्यक्ति की मौत, एक लापता
बीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उपनगरीय सांताक्रूज (पूर्व) में वकोला इलाके के पांच लड़कों का एक समूह सोमवार शाम को जब समुद्र तट के पास गये तब पाने के तेज बहाव ने उन्हें खींच लिया। सभी की उम्र 12 से 16 वर्ष के बीच थी।
उन्होंने बताया कि लापता पांच लड़कों में से एक को स्थानीय मछुआरों ने बचा लिया, जबकि बाकी चार लापता हो गए, जिसके बाद अधिकारियों ने नौसेना और भारतीय तट रक्षक की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया।
यह भी पढ़ें |
तीन माह में इस राज्य से 3,594 महिलाएं और लड़कियां लापता, समिति लगायेगी पता, जानिये पूरा मामला
अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान के दौरान मंगलवार सुबह मुंबई पुलिस ने दो लापता लड़कों के शव बरामद किये, जबकि तीसरे का शव दोपहर में जुहू जेट्टी इलाके से मिला।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मनीष योगेश ओगनिया (12), शुभम योगेश ओगनिया (15), और धर्मेश वलजी फौजिया (16) के रूप में हुई है। सभी के शवों को कूपर अस्पताल भेजा गया है, जबकि चौथे किशोर रोशन ताजबरिया (15) की तलाश अभी भी जारी है।