मुंबई : नववर्ष के जश्न के दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए 283 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
मुंबई पुलिस ने यहां नववर्ष के जश्न के दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए 283 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: मुंबई पुलिस ने यहां नववर्ष के जश्न के दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए 283 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अधिकारी के मुताबिक, यातायात पुलिस ने सोमवार सुबह आठ बजे समाप्त हुई 12 घंटे की अवधि में शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों के खिलाफ एक अभियान चलाया था। इस दौरान शहर के मुख्य स्थानों पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था।
अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान पुलिस ने 283 लोगों को शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़ा।
यह भी पढ़ें |
महाराष्ट्र में बस पलटने से 9 लोगों की मौत
उन्होंने बताया कि इन लोगों के खिलाफ यातायात नियमों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया और उनपर जुर्माना भी लगाया गया।
नववर्ष का जश्न मनाने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हजारों मुंबईवासी रविवार रात गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव, गिरगांव चौपाटी और अन्य स्थानों पर एकत्रित हुए थे।
कई लोगों ने प्रसिद्ध सिद्धिविनायक और मुंबादेवी मंदिर और गिरजाघरों सहित धार्मिक स्थानों पर नववर्ष मनाने का विकल्प चुना।
यह भी पढ़ें |
महाराष्ट्र: सुनसान ‘रिसॉर्ट’ में नाश्ते के ऑर्डर के बाद पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया
शहर की विभिन्न हाउसिंग सोसायटियों और इमारतों की छतों पर भी जश्न मनाया गया।