मुंबई: होटल व्यवसायी से 2.5 करोड़ की वसूली की कोशिश, गैंगस्टर डीके राव और छह अन्य गिरफ्तार
मुंबई पुलिस ने बांद्रा इलाके में एक होटल व्यवसायी से ढाई करोड़ रुपये की जबरन वसूली का प्रयास करने और उसे धमकी देने के आरोप में ‘गैंगस्टर’ डी के राव तथा छह अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है।
![होटल व्यवसायी से 2.5 करोड़ की वसूली की कोशिश](https://static.dynamitenews.com/images/2025/01/23/mumbai-gangster-dk-rao-and-six-others-arrested-for-trying-to-extort-rs-25-crore-from-hotelier/6791ea111fdf9.jpg)
मुंबई: मुंबई पुलिस ने बांद्रा इलाके में एक होटल व्यवसायी से ढाई करोड़ रुपये की जबरन वसूली का प्रयास करने और उसे धमकी देने के आरोप में ‘गैंगस्टर’ डी के राव तथा छह अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें |
रणवीर सिंह के साथ हुआ भयानक हादसा
गैंगस्टर छोटा राजन के सहयोगी राव के खिलाफ पहले से ही जबरन वसूली सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें |
स्वदेश लौटने पर महिला क्रिकेट टीम का शानदार स्वागत