Mumbai: जीआरपी रेलवे पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लोकल ट्रेन में बैग चोरी करने वाला एक गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

मुंबई के लोकल ट्रेन में यात्रियों के बैग चोरी करने के आरोप में एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ट्रेन में चोरी करने वाला गिरफ्तार
ट्रेन में चोरी करने वाला गिरफ्तार


मुंबई: जीआरपी रेलवे पुलिस ने पहले भी लंबी दूरी की रेलवे ट्रेनों में यात्रियों के बैग चुराकर लाखों रुपये चुराने वाले कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब लोकल ट्रेन में यात्रियों के बैग चोरी करने के आरोप में एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।

यह कार्रवाई जीआरपी रेलवे पुलिस की अपराध शाखा की स्पेशल फोर्स टीम ने की है। आरोपी का नाम मनीष शेंडे है। पुलिस ने आरोपी से वारदातों का खुलासा किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार 9 जनवरी की रात करीब 12 बजे बांद्रा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 1 पर पहुंची डाउन भाईदार धीमी लोकल के विरार साइड के प्रथम श्रेणी कोच में बैठा था। तभी उन्होंने अपना बैग रैक पर रखा और सीट पर बैठा। इसके बाद  करीब 12:30 बजे यह लोकल गोरेगांव रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर रुकने लगी।

यह भी पढ़ें | Saif Ali Khan Attack Case: सैफ पर हुए हमले में आया ये नया मोड़

वादी के डिब्बे में बगल की सीट पर बैठी अज्ञात इसमाने ने रैक पर रखा बैग उठा लिया। आरोपी ने यह बैग लिया जिसमें 95,990 रुपये कीमत का डेल लैपटॉप, 6,000 रुपये नकद और अन्य दस्तावेज थे और चालू लोकल से प्लेटफॉर्म पर कूदकर भाग गए।

पुलिस को दी गई शिकायत के आधार पर बोरीवली रेलवे पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू की और सीसीटीवी ढूंढ निकाला। फुटेज और तकनीकी जांच की गई। यह पाया गया कि रिकॉर्ड पर शराइत ही आरोपी था। इसलिए पुलिस ने उसकी तलाश की और आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया। 

इसके बाद आरोपियों से की गई पूछताछ के दौरान उसके द्वारा ट्रेन में चुराए गए बैग से कीमती सामान बरामद कर लिया गया। इस बीच आरोपी मनीष नरेश शेंडे, दिनेश रामदास गजबाटे, राकेश हीरालाल पाटिल, सुधीर प्रभाकर चाहंदे पुलिस को गुमराह कर रहा था। वह सीताबर्डी रामबाग कॉलोनी, नागपुर का रहने वाला था और अपराध करने का उसका तरीका अलग था।

यह भी पढ़ें | Headquarters Bar Murder Case: मुंबई के हेड क्वार्टर बार में हुआ हत्याकांड, बुरी तरह पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

बैग लेकर चलती ट्रेन से कूदा चोर

बताया जा रहा है कि आरोपी ट्रेन में टिकट लेकर कोच में बैठा इसके बाद जब यात्री सीट पर बैठा था तो डिब्बे में रैक पर रखे  बैग को देखते समय उसकी नजर उस पर पड़ी और उसने बैग उठाया और चलती ट्रेन से कूद गया। पुलिस ने बताया कि, आरोपी के खिलाफ रेलवे सीमा में अपराध के कुल 34 मामले दर्ज हैं। अब विभिन्न रेलवे पुलिस स्टेशनों में उनके रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।

जीआरपी रेलवे पुलिस आयुक्त डॅा. रवींद्र शिसवे, मनोज पाटिल, राजेंद्र रानमाले, विजय खेडकर, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक और अधिकारी रोहित सावंत, भूपेन्द्र टेलर, कृष्णराव चव्हाण, रवींद्र अभिनीत दारेकर, अमलदार वृषाली मयेकर, प्रवीण सिंह ढगे, सुनील कुभन, विकास नलगे, वैभव शिंदे, जयेश थोराट, विकास रास्कर, सतीश फड़के, गणेश महागावकर, मिलिंद पाटिल, मपुर पाटिल, गोरख सुरवसे, सुनील मगाडे, आकाश सोनावणे ने तकनीकी कार्य किया है।










संबंधित समाचार