Maharashtra Politics: शिंदे गुट की बढ़ी टेंशन, उद्धव ठाकरे की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में कल होगी सुनवाई
शिवसेना के नाम और चुनाव चिन्ह को लेकर चल रहा विवाद अप सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। उद्धव ठाकरे की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई होगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने शिवसेना नाम और चुनाव चिन्ह के मामले में भले ही फैसला एकनाथ शिंदे गुट के पक्ष में किया हो लेकिन शिंदे गुट की टेंशन अभी खत्म नहीं हुई है। उद्धव ठाकरे इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं, जिस पर सुनवाई के लिये शीर्ष अदालत राजी हो गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उद्धव ठाकरे की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट ने उद्धव ठाकरे की याचिका को दोपहर बाद 3.30 बजे सुनवाई के लिये लिस्ट किया है।
यह भी पढ़ें |
महाराष्ट्र की सत्ता पर किसका होगा राज? सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला
उद्धव ठाकरे गुट ने एकनाथ शिंदे गुट को असली शिवसेना के रूप में मान्यता देने के निर्वाचन आयोग के फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में अपनी याचिका पर जल्द सुनवाई का अनुरोध किया।
इससे पहले उद्धव ठाकरे ने कल सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले दल को ‘शिवसेना’ नाम और ‘धनुष बाण’ चुनाव चिह्न दिये जाने के मामले को लेकर अपनी पार्टी की आगे की रणनीति तय करने के लिए अपने करीबी सहयोगियों के साथ यहां शिवसेना भवन में बैठक की थी।
यह भी पढ़ें |
आज फिर सुप्रीम कोर्ट में होगी महाराष्ट्र मामले की सुनवाई, फडणवीस-अजित पवार दिखाएंगे समर्थन पत्र
इस बैठक में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत, सुभाष देसाई, अनिल देसाई और अनिल परब ने उद्धव ठाकरे के साथ भाग लिया। उद्ध गुट ने चुनाव आयोग के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला लिया।