Maharashtra: मुबंई पुलिस ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित टिप्पणी पर नूपुर शर्मा को भेजा समन

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ उनकी कथित अपमानजनक टिप्पणी के संबंध में बयान दर्ज कराने के लिए 22 जून को पेश होने को कहा है। पढिये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

नूपुर शर्मा  (फाइल फोटो)
नूपुर शर्मा (फाइल फोटो)


मुंबई:  महाराष्ट्र पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की निलंबित पदाधिकारी नूपुर शर्मा को पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ उनकी कथित अपमानजनक टिप्पणी के संबंध में बयान दर्ज कराने के लिए 22 जून को पेश होने को कहा है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें | भाजपा के निलंबित नेता ने भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने को लेकर दिया ये बड़ा बयान

उन्होंने बताया कि शर्मा की टिप्पणी के बाद महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मुंब्रा पुलिस ने उनके खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की थी।

यह भी पढ़ें | निलंबित भाजपा विधायक राजा सिंह को पुलिस ने हनुमान जयंती रैली से पहले लिया हिरासत में

अधिकारी ने बताया कि तदनुसार, मुंब्रा पुलिस ने शर्मा को 22 जून को जांच अधिकारी के समक्ष अपना बयान दर्ज कराने के लिए समन भेजा है।  (भाषा)










संबंधित समाचार